scriptरानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी | Admission process continues in Rani Avantibai Lodhi State University | Patrika News
सागर

रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी

स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम के तहत कला संकाय में हिन्दी साहित्य, संस्कृत साहित्य, राजनीति विज्ञान, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, संगीत विषयों में से चयन किया जा सकता है।

सागरMay 25, 2025 / 04:41 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया 15 मई से शुरू हो चुकी है। प्रवेश तीन चरणों में किया जाएगा, जिसमें विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार के तहत आने वाले सागर व दमोह जिले के संबंधित कॉलेज के छात्र आवेदन कर सकते हैं। स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम के तहत कला संकाय में हिन्दी साहित्य, संस्कृत साहित्य, राजनीति विज्ञान, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, संगीत विषयों में से चयन किया जा सकता है। वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत बीकॉम, बीकॉम रिटेल मैनेजमेंट, बीकॉम लॉजिस्टिक, बीकॉम टैक्स प्रोसीजर प्रैक्टिस विषय उपलब्ध हैं। कृषि विज्ञान संकाय के तहत बीएससी कृषि में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। विवि के सभी पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत संचालित किए जाएंगे।

स्नातकोत्तर में यह कोर्स होंगे

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में एमए प्रथम सेमेस्टर के लिए हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, संस्कृत साहित्य, राजनीति विज्ञान, भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, योग विज्ञान,गणित विषय पर प्रवेश होंगे।

योग व टूरिज्म में पीजी डिप्लोमा

डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स के तहत पीजी डिप्लोमा लोक प्रशासन, योग, टूरिज्म, मशरूम खेती, खाद्य संरक्षण शामिल हैं। वहीं अन्य पाठ्यक्रमों में बी. लिब, एम. लिब, होटल मैनेजमेंट आदि में प्रवेश होंगे।

Hindi News / Sagar / रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी

ट्रेंडिंग वीडियो