शनिचरी में उपद्रव करने वाले 10 लोगों पर एफआइआर, पूरी रात क्षेत्र में तैनात रहा पुलिस बल
निखलेश पुत्र शिवकुमार उपाध्याय 49 साल निवासी शनिचरी की शिकायत पर गोपालगंज थाना पुलिस ने 10 नामजद सहित अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है।
शहर के संवेदनशील माने जाने वाले शनिचरी क्षेत्र में दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। इस विवाद की वजह क्षेत्र में रहने वाला पूर्व जिलाबदर आरोपी रॉबी है, पुलिस के अनुसार रॉबी ने ही अपने समुदाय के लोगों को एकत्रित कर विवाद बढ़ाया। हथियारबंद उपद्रवियों ने नंदकिशोरी होटल के पास पहले वाहनों में तोडफ़ोड़ की इसके बाद एक घर में घुसकर मारपीट की। घटना की जानकारी लगते ही हिंदू संगठनों के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और जब दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आए तनाव की स्थिति बन गई। हालात बिगड़ते देख तत्काल शहर के चार थानों का बल शनिचरी भेजा, जिन्होंने भीड़ को खदेड़कर मामला शांत कराया। इसके बाद पूरी रात बड़ी संख्या में क्षेत्र में पुलिस बल तैनात रहा।
निखलेश पुत्र शिवकुमार उपाध्याय 49 साल निवासी शनिचरी की शिकायत पर गोपालगंज थाना पुलिस ने 10 नामजद सहित अन्य के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। पुलिस के अनुसार निखलेश ने बताया बुधवार 22 जनवरी की शाम करीब 7.45 बजे वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी नीरज साहू के घर के सामने रॉवी, राजा, मोनू, जाहिद, जाकिर, इरफान, नदीम, जाबिद, रिहान, बॉबी पठान अपने साथियों के साथ हाथ में लाठी, डंडा, तलवार लेकर आए और एक राय होकर पूरे समुदाय को गालियां देने लगे। इसके बाद उपद्रवियों ने नीरज साहू के घर के सामने खड़े वाहनों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। आरोपियों ने 2 कार और 10-12 मोटर साइकिलों में लाठी-डंडो से तोडफ़ोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी।
पुलिस के अनुसार उपद्रवी एक राय होकर गालियां देते हुए निखलेश के घर में घुसे और हमला कर दिया। हथियारबंद बदमाशों को घर में घुसता देख मोहल्ले के अनुराग प्यासी, राहुल साहू, नीरज साहू बीच-बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। मारपीट में चारों को कई जगह चोट आई हैं। इसके बाद शनि नामदेव, नितिन साहू, नीरज यादव, अभिषेक नामदेव, वासु चौबे आदि ने बीच-बचाव किया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए।
गोपालगंज थाना पुलिस के अनुसार उपद्रवियों का नेतृत्व करने वाला रॉबी आदतन अपराधी है, उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं। बुधवार सुबह से ही वह क्षेत्र में उत्पात मचाते घूम रहा था। पुलिस का कहना है कि रॉबी को 2021 में जिला बदर भी किया जा चुका है।
दो समुदायों के आमने-सामने की स्थिति का पता लगते ही रात में ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था, जिसके बाद से स्थिति नियंत्रित है। 10 आरोपियों पर नामजद एफआइआर हुई है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
मनीष सिंघल, थाना प्रभारी, गोपालगंज
Hindi News / Sagar / शनिचरी में उपद्रव करने वाले 10 लोगों पर एफआइआर, पूरी रात क्षेत्र में तैनात रहा पुलिस बल