scriptसिविल अस्पताल में दस वर्ष पूर्व आया था टेलीमेडिसिन के लिए सामान, नहीं हुआ उपयोग | Patrika News
सागर

सिविल अस्पताल में दस वर्ष पूर्व आया था टेलीमेडिसिन के लिए सामान, नहीं हुआ उपयोग

अब फिर से दिया जा रहा बढ़ावा, प्राथमिक और सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ज्यादा फोकस

सागरMay 12, 2025 / 11:41 am

sachendra tiwari

Equipment for telemedicine arrived at the civil hospital ten years ago, but was never used

फाइल फोटो

बीना. प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और सिविल अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लेकर मरीजों का इलाज करने के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए अब मोबाइल फोन पर भी विशेषज्ञ डॉक्टर स्वास्थ्य केन्द्रों पर मौजूद डॉक्टरों को परामर्श देकर इलाज करने में मदद करेंगे।
सिविल अस्पताल में टेलीमेडिसिन सुविधा करीब दस वर्ष पहले शुरू की गई थी और इसके लिए एक बड़ा टीवी, कैमरे, साउंड सभी उपलब्ध कराया गया था, लेकिन इसका उपयोग एक भी मरीज के इलाज में नहीं हुआ। साथ ही सामान का भी अब पता नहीं है। यदि इसका सही तरीके से उपयोग होता, तो मरीजों को बड़े अस्पतालों जैसा इलाज स्थानीय स्तर पर ही मुहैया कराया जा सकता था, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। इसे अब फिर से बढ़ावा दिया जा रहा है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में दे रहे थे परामर्श
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कुछ माह पूर्व तक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक कंपनी के माध्यम से टेलीमेडिसन पद्धति से मरीजों को परामर्श मिल रहा था और अब इसे मोबाइल पर भी शुरू किया जा रहा है।
टेलीमेडिसिन सेवा के लाभ
टेलीमेडिसिन सेवा प्रणाली से मरीज और डॉक्टर दूरस्थ क्षेत्रों में वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़कर मरीजों को परामर्श देकर उपचार दिया जा सकता है। दूरदराज के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ती है। छोटे अस्पतालों में विशेषज्ञ से परामर्श लेकर स्थानीय डॉक्टर अच्छा इलाज महैया कराएंगे, जिससे दूसरी जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जल्द कराई जाएगी व्यवस्था
टेलीमेडिसन पद्धति शुरू कराने स्वास्थ्य केन्द्रों पर जल्द व्यवस्था कराई जाएगी और इसके लिए संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
डॉ. ममता तिमोरी, सीएमएचओ, सागर

Hindi News / Sagar / सिविल अस्पताल में दस वर्ष पूर्व आया था टेलीमेडिसिन के लिए सामान, नहीं हुआ उपयोग

ट्रेंडिंग वीडियो