scriptतेज आंधी के साथ हुई बारिश, पेड़ टूटे, बिजली रही गुल | Patrika News
सागर

तेज आंधी के साथ हुई बारिश, पेड़ टूटे, बिजली रही गुल

गर्मी से मिली राहत, मौसम हुआ खुशनुमा, आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना

सागरMay 04, 2025 / 12:17 pm

sachendra tiwari

Heavy rain accompanied by storm, trees broken, power outage

आंधी चलने से छाई धूल की धुंध

बीना. भीषण गर्मी के बाद शनिवार दोपहर अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। साथ ही मौसम खुशनुमा होने शाम को लोग पार्क, सड़कों पर घूमते नजर आए।
दोपहर दो बजे से अचानक आसमान पर बादल छाए और तेज आंधी से सड़कों पर धूल के गुबार नजर आए, जिससे वाहन चालक भी कुछ देर के लिए खड़े हो गए थे। दुकानों के सामने लगे शेड भी कई जगह उड़ गए थे। आंधी से पेड़ की डालें टूटकर बिजली के तारों पर गिरने से बिजली सप्लाई भी बंद रही और लोग घंटों परेशान हुए। कई जगह शाम तक सुधार कार्य चलता रहा। आंधी के बाद करीब बीस मिनट तक हल्की बारिश होती रही, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम भी सुहाना हो गया था। मौसम में आए बदलाव के कारण अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 24 डिसे रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है, जिससे तापमान में और गिरावट आएगी, जिससे गर्मी कम होगी।
केन्द्रों पर अनाज किया सुरक्षित
समर्थन मूल्य केन्द्रों पर खुले समितियों और किसानों की उपज डली हुई है, जिससे उसे बरसाती डालकर सुरक्षित किया गया। तेज बारिश होने पर यहां नुकसान होने की संभावना बनी हुई है।
मूंग की फसल को होगा लाभ

क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसानों ने मूंग की फसल बोई है और बारिश से फसल को लाभ होगा। क्योंकि इस फसल को पानी की जरूरत ज्यादा होती है। कई किसानों के ट्यूबवेलों का जलस्तर भी कम हो गया, जिससे वह सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं।

Hindi News / Sagar / तेज आंधी के साथ हुई बारिश, पेड़ टूटे, बिजली रही गुल

ट्रेंडिंग वीडियो