scriptसागर, बीना और दमोह के लिए एक और समर स्पेशल ट्रेन की सौगात | indian railway | Patrika News
सागर

सागर, बीना और दमोह के लिए एक और समर स्पेशल ट्रेन की सौगात

स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद स्टेशन से यह सुबह 9.20 बजे रवाना होगी, जो रात 12.10 बजे बीना और रात 1.30 बजे सागर पहुंचेगी।

सागरMay 04, 2025 / 05:03 pm

Rizwan ansari

गर्मी सीजन की छुट्टियों को देखते हुए सागर के लिए एक और समर स्पेशल ट्रेन की सौगात मिली है। अहमदाबाद-दानापुर समर स्पेशल ट्रेन 6 मई से शुरू होगी, जो अहमदाबाद से चलकर बीना, सागर, दमोह व कटनी होते हुए दानापुर तक फेरे लगाएगी। यह विशेष ट्रेन दोनों तरफ 7-7 ट्रिप के लिए चलाई जा रही है। अहमदाबाद से आने पर यह ट्रेन 09407 और दानापुर से अहमदाबाद जाने पर 09408 नंबर के साथ चलेगी। स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद स्टेशन से यह सुबह 9.20 बजे रवाना होगी, जो रात 12.10 बजे बीना और रात 1.30 बजे सागर पहुंचेगी। दमोह 3 बजे तो कटनी बुधवार सुबह 6 बजे पहुंचेगी। बुधवार शाम 7 बजे ट्रेन दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं दानापुर से यह स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार को दानापुर रात 22.30 बजे चलेगी जो गुरुवार सुबह 10.35 बजे कटनी मुड़वारा स्टेशन, दोपहर 12.10 बजे दमोह और सागर दोपहर 13.25 बजे पहुंचेगी। शाम 16.05 बजे बीना होते हुए ट्रेन शुक्रवार सुबह 7.15 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचाएगी।

Hindi News / Sagar / सागर, बीना और दमोह के लिए एक और समर स्पेशल ट्रेन की सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो