बकरी बांधने से मना किया तो बुजुर्ग को पीटा, इलाज के दौरान मौत
बकरी घर के बाहर गंदगी करती थी, जिस कारण दोनों के बीच विवाद होता था। बीते दिन भी बाबूलाल ने इसी बात को लेकर गयाप्रसाद को टोका था।


कैंट थाना क्षेत्र के तुलसीनगर वार्ड में बकरी बांधने से मना करने पर पड़ोसी ने बुजुर्ग के साथ मारपीट कर दी। घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत होने और मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद कैंट पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार 95 वर्ष का बाबूलाल अहिरवार तुलसी नगर वार्ड में घर में अकेला रहता था। उसके दो बेटे हैं जो पंजाब में मजदूरी करते हैं। शुक्रवार की शाम पड़ोस में रहने वाले गया प्रसाद अहिरवार से बकरी बांधने को लेकर बुजुर्ग का विवाद हो गया। बाबूलाल गयाप्रसाद को दरवाजे के पास बकरी बांधने से मना करने लगे, तभी दोनों में विवाद हो गया और वृद्ध के साथ आरोपी ने मारपीट शुरू कर दी। घायल को एम्बुलेंस की सहायता से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। शनिवार सुबह करीब 5 बजे इलाज के दौरान बाबूलाल की मौत हो गई। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। वार्ड के लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने रात में ही पुलिस से आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की।
कैंट थाना प्रभारी रोहित डोंगरे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में पता चला कि पड़ोसी से विवाद हुआ था। तथ्यों के सामने आने के बाद कार्रवाई होगी। अभी संदेहियों को पकड़कर थाने लाए हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। बुजुर्ग के परिजनों के मुताबिक पड़ोसी गयाप्रसाद अहिरवार आए दिन अपनी बकरी को बाबूलाल अहिरवार के घर के बाहर बांध देता था। बकरी घर के बाहर गंदगी करती थी, जिस कारण दोनों के बीच विवाद होता था। बीते दिन भी बाबूलाल ने इसी बात को लेकर गयाप्रसाद को टोका था।
Hindi News / Sagar / बकरी बांधने से मना किया तो बुजुर्ग को पीटा, इलाज के दौरान मौत