बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मुनगा की रोटी बच्चों को दी जाए। स्कूलों के मध्याह्न भोजन में भी इसे शामिल किया जाए।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हमें इस तरह से काम करना है कि प्रसूतिकाओं की मृत्यु दर शून्य हो, इसके लिए नियमित रूप से हर तीन महीनेे में गर्भवती महिला की जांच कराएं। ताकि किसी भी महिला व नवजात की जान न जाए।
सभी सचिवों से कहा कि यदि गांव में किसी व्यक्ति की जान जाती है, तो उसके परिजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसलिए उन्हें अंतिम संस्कार की राशि व उसके बाद मृत्यु प्रमाण-पत्र प्राथमिकता के साथ दें।
कलेक्टर ने पटवारियों से उनके हल्का पर पहुंचने के बारे में पूछा। इस दौरान पिपरासर हल्का के पटवारी शिवकुमार से जब पूछा कि ऑफिस खुलने व बंद होने का क्या समय है, तो पटवारी ने ऑफिस खुलने का समय सुबह 10.30 बजे व बंद होने का समय शाम 5.30 बताया। यह सुनकर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि कम से कम ऑफिस खुलने का समय तो सभी को पता होना चाहिए।
कलेक्टर से पार्षद बीडी रजक ने शिकायत की है कि झांसी गेट के पास ओवरब्रिज में गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिसकी मरम्मत नहीं कराई गई है। वहीं, पार्षद भारती राय ने शिकायत की है कि सागर गेट के पास बने ओवरब्रिज के पास एप्रोच रोड नहीं बनाया गया है व वार्ड में सफाई भी नहीं कराई जा रही है। वहीं, हड़कल खाती सरपंच सुनीता तिवारी ने शिकायत की है कि बीपीसीएल में काम करने वाली कंपनी ग्राम पंचायत अंतर्गत आने वाली कई जगहों पर अवैध रूप से खनन करा रही है, जिसे बंद कराया जाए।