scriptलुटेरी दुल्हन: शादी कराने के नाम पर एक व्यक्ति ने लिए दो लाख रुपए, रुपए मिलते ही रफूचक्कर हुई लड़की | Patrika News
सागर

लुटेरी दुल्हन: शादी कराने के नाम पर एक व्यक्ति ने लिए दो लाख रुपए, रुपए मिलते ही रफूचक्कर हुई लड़की

पीड़ित ने एसडीओपी ऑफिस पहुंचकर की शिकायत, लड़की के साथ अन्य दो भी हैं शामिल, भानगढ़ थाना क्षेत्र का मामला

सागरMar 12, 2025 / 12:31 pm

sachendra tiwari

Looteri Dulhan: A person took two lakh rupees in the name of getting married

शिकायत करने पहुंचे पीड़ित

बीना. भानगढ़ थाना अंतर्गत आने वाले बरमाइन गांव में एक युवक के साथ एक लड़की सहित दो लोगों ने शादी के नाम पर रुपए लिए, इसके बाद लड़की मौके से फरार हो गई। इसकी शिकायत पीड़ित पक्ष ने एसडीओपी से की है।
जानकारी के अनुसार गब्बर सिंह पिता बिलगाई कुर्मी (27) निवासी बरमाइन थाना भानगढ़ से जगन पिता नामलूम कुर्मी (50) निवासी पठारी विदिशा ने 8 मार्च को एक लड़की से शादी कराने के नाम एडवांस पांच हजार रुपए लिए थे। इसके बाद 10 मार्च को शादी कराने के लिए दो लाख रुपए और मांगे जो रुपए भी युवक ने बरमाइन गांव में ही उसे नकद दिए। इसके बाद वह व्यक्ति युवक को शादी कराने के लिए विदिशा लेकर गया। जहां पर अनुराधा पिता विशालकुमार यादव (23) निवासी रुद्रपुर जिला महराजगंज यूूपी ने एग्रीमेंट के तौर पर पांच सौ रुपए के स्टांप पर दस्तखत किए। इसके कुछ देर बाद लड़की टॉयलेट जाने के बहाने गई और फिर लौटकर नहीं आई। न ही जगन ने उसके दो लाख पांच हजार रुपए वापस लौटाए हैं। पीडि़त ने अपने परिजनों के साथ एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
खुरई में भी आ चुका है ऐसा ही एक मामला

ऐसा ही एक मामला जरवांस गांव में सामने आया था, जहां पर एक महिला शादी के बाद अपने पति के रुपए व जेवर लेकर फरार हो गई थी। इस प्रकार की घटनाएं लगातार सामने आ रहीं हैं, फिर भी लोग इस तरह के जालसाजों की बातों में आकर ठगी का शिकार बन जाते हैं।

Hindi News / Sagar / लुटेरी दुल्हन: शादी कराने के नाम पर एक व्यक्ति ने लिए दो लाख रुपए, रुपए मिलते ही रफूचक्कर हुई लड़की

ट्रेंडिंग वीडियो