जिन हितग्राहियों के आवास अधूरे हैं, उन्होंने किस्त की राशि दूसरे कार्यों में खर्च कर दी हैं और अब अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं। कुछ ऐसे भी हितग्राही हैं, जो धीमी गति से निर्माण कार्य कर रहे हैं। दूसरे कार्यों में किस्त की राशि खर्च करने वाले हितग्राहियों पर एफआइआर करने की भी तैयारी नपा ने की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
जिन हितग्राहियों ने किस्त की राशि लेकर मकान निर्माण शुरू नहीं किया है, उनके बैंक खातों को होल्ड पर कर दिया गया है। साथ ही नोटिस भी जारी किए हैं। चार हितग्राही किस्तों में राशि भी वापस कर रहे हैं।
विवेक ठाकुर, उपयंत्री, नगर पालिका, बीना