scriptपरमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम से ही संभव हो सकती है | Realization of God is possible only with true love | Patrika News
सागर

परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम से ही संभव हो सकती है

तिलकगंज में आयोजित भागवत कथा में मंगलवार को योगेंद्र वल्लभ आचार्य ने कहा कि भागवत कलयुग में आत्म कल्याण व पित्र कल्याण का सबसे बड़ा यज्ञ है।

सागरMar 26, 2025 / 04:50 pm

Rizwan ansari

sagar

sagar

तिलकगंज में आयोजित भागवत कथा में मंगलवार को योगेंद्र वल्लभ आचार्य ने कहा कि भागवत कलयुग में आत्म कल्याण व पित्र कल्याण का सबसे बड़ा यज्ञ है। धनवान व्यक्ति वही है जो अपने तन, मन, धन से सेवा भक्ति करे, वही आज के समय में धनवान व्यक्ति है। परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम से ही संभव हो सकती है। महाराज ने कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी अपने धर्म, अपने भगवान को नहीं मानती है, लेकिन तुम अपने धर्म को जानना चाहते हो तो पहले अपने धर्म को जानने के लिए गीता, भागवत, रामायण पढ़ो, तो तुम नहीं तुम्हारी आने वाली पीढ़ी भी संस्कारी हो जाएगी। कथा के पांचवें दिन मुख्य यजमान पुष्पलता हरिशंकर राय, सपना अमित हरिशंकर राय, विधायक शैलेंद्र जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत,भाजपा प्रदेश के मंत्री प्रभुदयाल पटेल, उद्योगपति गोलू रिछारिया समेत अन्य शामिल हुए।

Hindi News / Sagar / परमात्मा की प्राप्ति सच्चे प्रेम से ही संभव हो सकती है

ट्रेंडिंग वीडियो