scriptअलीजा नाम रख सोशल मीडिया पर कर दिया था धर्म परिवर्तन, बुर्का पहनने का भी दबाव बनाया | She changed her religion on social media by taking the name Aliza, she was also pressured to wear burqa | Patrika News
सागर

अलीजा नाम रख सोशल मीडिया पर कर दिया था धर्म परिवर्तन, बुर्का पहनने का भी दबाव बनाया

कॉलेज की छात्रा को हिंदू बनकर अपने प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी फरहान मकरानी ने सोशल मीडिया पर तो उसका धर्म परिवर्तन कर ही दिया था। पीडि़ता

सागरMay 04, 2025 / 11:06 am

Madan Tiwari

पीडि़ता के परिवार को धमका रहे आरोपी के परिजन, न्यायालय ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

सागर. कॉलेज की छात्रा को हिंदू बनकर अपने प्रेमजाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने वाले आरोपी फरहान मकरानी ने सोशल मीडिया पर तो उसका धर्म परिवर्तन कर ही दिया था। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी ने पहले उसका पर्सनल सोशल मीडिया अकाउंट बंद कराया और अलीजा नाम रखकर दूसरा अकाउंट बना दिया। इसके साथ ही आरोपी पीडि़त युवती पर हिसाब व बुर्का पहनने का भी दबाव बनाया।
पुलिस ने युवती की शिकायत पर दर्ज की एफआइआर में मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धाराएं भी लगाई हैं। पुलिस ने आरोपी फरहान मकरानी को गिरफ्तार कर शुक्रवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

– पहले भी तीन हिंदू लड़कियों को फंसा चुका

पीडि़ता ने बताया कि उसे ब्रेकअप के बाद पता चला कि आरोपी फरहान उससे मिलने के पहले भी तीन हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसा चुका है। दोस्ती के दौरान आरोपी ने यह दबाव भी बनाया कि मैं अपनी सहेलियों की दोस्ती उसके दोस्तों से करवाऊं। अभी भी यह पता चला कि मेरे बात बंद करने के बाद करीब 2 माह से वह किसी अन्य लड़की के साथ रिलेशन में है।

– आरोपी का दोस्त बोला मैं फरहान जैसा नहीं

आरोपी से दूरियां बढ़ाने के बाद अब उसे कई अलग-अलग नंबर से फोन आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी लड़के परेशान कर दोस्ती करने का दबाव बना रहे हैं। पीडि़ता कहना है कि आरोपी फरहान ने ही उसका मोबाइल नंबर व सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी वायरल की है। परेशान करने वालों में शामिल एक लड़के ने तो यह मैसेज भी किया है कि उससे दोस्ती कर लूं वह फरहान जैसा नहीं है।

– परिजनों को मिल रही धमकियां

पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय के समक्ष पीडि़त युवती के भी बयान दर्ज करा दिए हैं। पीडि़ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि एफआइआर दर्ज कराने के बाद आरोपी का परिवार उसके परिजनों को धमका रहा है। कुछ लड़के उसका भी पीछा कर रहे थे, जिसके कारण वह अपने रूम से बाहर निकलने में भी घबरा रही है।

Hindi News / Sagar / अलीजा नाम रख सोशल मीडिया पर कर दिया था धर्म परिवर्तन, बुर्का पहनने का भी दबाव बनाया

ट्रेंडिंग वीडियो