scriptमनरेगा में एक माह से नहीं स्टाफ, काम हो रहे प्रभावित, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान | Patrika News
सागर

मनरेगा में एक माह से नहीं स्टाफ, काम हो रहे प्रभावित, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

जनपद पंचायत अध्यक्ष भी कर चुकी हैं जिला पंचायत सीइओ से शिकायत, फिर नहीं भेजा गया है स्टाफ

सागरMar 01, 2025 / 11:53 am

sachendra tiwari

There is no staff in MNREGA since last one month, work is getting affected, officials are not paying attention

खाली पड़े कार्यालय का जनपद अध्यक्ष ने किया निरीक्षण

बीना. जनपद पंचायत के अंतर्गत अधिकांश कार्य मनरेगा से होते हैं, लेकिन यहां करीब एक माह से स्टाफ न होने से काम प्रभावित हो रहे हैं। इसके बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
मनरेगा के तहत सौ दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही रोड, नाली निर्माण कार्य सहित तालाब, डबरी, स्टाप डेम, पीएम आवास की मजदूरी आदि कार्य मनेरगा से होते हैं। पुराने कार्य तो अभी चल रहे हैं, लेकिन नए काम नहीं हो पा रहे हैं। क्योंकि नए काम करने के लिए एपीओ वर्क कोड वैरिफाइ और जिओ टैगिंग सहित अन्य कार्य करने पड़ते हैं। एपीओ एक माह से न होने के कारण काम प्रभावित हो रहे हैं। हालत यह है कि जनपद पंचायत में मनरेगा का जो कार्यालय बना है, उसमें स्टाफ न होने के कारण कुर्सी, टेबल खाली पड़े रहते हैं। कार्यायल में कंप्यूटर तक नहीं है। जनपद अध्यक्ष ऊषा राय ने बताया कि एक माह से मनरेगा में स्टाफ नहीं है और इस संबंध में जिला पंचायत सीइओ तक को सूचना दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है। यहां पदस्थ एपीओ नदारद हैं। जल्द व्यवस्था न होने पर इस संबंध में अब कलेक्टर से बात करेंगे। क्योंकि पंचायतों में कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
तबादला के लिए लिखा है पत्र
यहां पदस्थ एपीओ की लापरवाही के चलते तबादला के लिए पत्र लिखा है। कुछ दिनों पहले एक एपीओ को अटैच किया गया था, लेकिन बाद में दूसरी जगह भेज दिया है। अभी मनरेगा के कोई काम प्रभावित नहीं हो रहे हैं।
राजेश पटैरिया, सीइओ, जनपद पंचायत, बीना

Hindi News / Sagar / मनरेगा में एक माह से नहीं स्टाफ, काम हो रहे प्रभावित, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

ट्रेंडिंग वीडियो