scriptतकनीकी स्वीकृति और अनुबंध का इंतजार, शुरू नहीं हो पा रहे कार्य | Patrika News
सागर

तकनीकी स्वीकृति और अनुबंध का इंतजार, शुरू नहीं हो पा रहे कार्य

नगर पालिका क्षेत्र में होना हैं कार्य, धीमी चल रही प्रक्रिया

सागरJan 09, 2025 / 12:11 pm

sachendra tiwari

Waiting for technical approval and contract, work not starting

ऑडिटोरियम की प्रस्तावित डिजाइन

बीना. नगर पालिका क्षेत्र में कार्य स्वीकृत होने के बाद भी, इनकी शुरुआत नहीं हो पा रही है। कुछ कार्य तकनीकी स्वीकृति, तो कुछ अनुबंध के लिए अटके हुए हैं। यह प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही इनकी शुरुआत हो पाएगी।
ऑडिटोरियम का निर्माण उत्कृष्ट स्कूल के पास स्थित रैन बसेरा की जगह पर होना है, जो शहर के बीचोंबीच है। पांच करोड़ रुपए की लागत से 350 सीटर ऑडिटोरियम बनना है। ऑडिटोरियम के लिए डीपीआर तैयार की गई है और तकनीकी स्वीकृति के लिए भेजी गई है और स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर निकालकर आगे की प्रक्रिया शुरू होनी है, लेकिन कई माह से यह प्रक्रिया अटकी हुई है। इसके अलावा वीरसावरकर वार्ड में बड़ा पार्क तैयार किया जाना है, जिसका टेंडर होने के बाद दर स्वीकृत हो चुकी हैं और अब कार्य शुरू करने के लिए अनुबंध होना है। अनुबंध न होने से यह काम भी अटका हुआ है। इसी तरह मोतीचूर नदी पर घाट निर्माण सहित सौंदर्यीकरण का कार्य होना है, जिसका टेंडर हो चुका है, लेकिन फिर भी अभी तक कार्य शुरू नहीं हो पाया है। जबकि शहर से एक मात्र नदी निकली है और लोग यहां सुबह-शाम घूमने जाते हैं, जिससे इस कार्य को जल्द कराने की मांग लोग भी कर रहे हैं। महत्वपूर्ण काम होने के बाद भी अधिकारी लेटलतीफी बरतते हैं, जिससे शहरवासियों को इन सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पाता है।
अधूरा पड़ा है पार्क
वीरसावरकर वार्ड में दो वर्ष पहले पार्क का कार्य शुरू हुआ था, लेकिन थोड़ा काम करने के बाद ही उसे अधूरा छोड़ दिया गया। इसके बाद यहां फिर से नया टेंडर हुआ है और अब कार्य शुरू होने का इंतजार है। शहर में अभी बड़े पार्क की कमी लोगों को खल रही है।
निविदा प्रक्रिया चल रही है
ऑडिटोरियम की तकनीकी स्वीकृति होना है और पार्क, मोतीचूर नदी के कार्य की निविदा प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही कार्य शुरू कराए जाएंगे।
शिखा दीक्षित, उपयंत्री, नपा

Hindi News / Sagar / तकनीकी स्वीकृति और अनुबंध का इंतजार, शुरू नहीं हो पा रहे कार्य

ट्रेंडिंग वीडियो