31 मार्च तक रहेगा ऑफर
शराब की बोतल एक के साथ एक फ्री का ऑफर अब 31 मार्च तक चलने की उम्मीद है। उम्मीद इसलिए कह रहे हैं कि यह योजना सरकार या आबकारी विभाग की ओर से नहीं है बल्कि खुद ठेकेदारों की ओर से यह स्कीम चलाई जा रही है। दरअसल मार्च में ठेका लाइसेंस समाप्त हो जाएगा और नए ठेकेदारों को मौका मिलेगा। ऐसे में जिन ठेकेदारों पर स्टॉक रह जाएगा उनका वह स्टॉक आबकारी विभाग जब्त कर लेगा। यही कारण है कि ठेकेदार अपना स्टॉक खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए उन्होंने एक के साथ एक फ्री वाली स्कीम चला रखी है।
ठेकेदारों ने बताया अपना फायदा
गाजियाबाद के आबकारी निरीक्षक राकेश त्रिपाठी ने बताया कि इन दिनों कुछ दुकानदारों ने छूट दी है। कुछ एक के साथ एक फ्री दे रहे हैं तो कुछ प्रतिशत में रुपयो पर छूट दे रहे हैं। इनके पीछे स्टॉक खत्म करना ही उद्देश्य है। 31 मार्च के बाद जिसका जो भी माल बचेगा उसे जब्त कर लिया जाएगा। मुजफ्फरनगर के एक ठेकेदार ने राकेश ने बताया कि उनके बोदका, बैकपाइपर, आरसी जैसे कुठ ब्रांड तो ऐसे है जो लगातार बिकते हैं लेकिन कुछ ब्रांड ऐसे भी हैं जो कम बिकते हैं तो अब उन्हे भी ऑफर निकालकर बेचा जा रहा है।