सीसीटीवी कैमरों से हो सकेगी पहचान!
सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस द्वारा मौके की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है और घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। पुलिस के अनुसार, अभी तक हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुरानी रंजिश या कोई और वजह
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और जल्द ही हत्यारों को पकड़ने के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि क्या आशु की किसी से रंजिश थी या फिर यह हत्या किसी अन्य वजह से की गई है।
फिलहाल पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग और छात्र संगठनों ने प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। आशु की हत्या ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और सभी की निगाहें अब पुलिस की कार्रवाई पर टिकी हैं।
आपको बता दें दिनदहाड़े हुई जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। छात्र की परीक्षा के दौरान इस तरह हत्या हो जाना सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करता है। कॉलेज और छात्रावास क्षेत्र में पढ़ने वाले छात्रों और उनके परिजनों में इस घटना के बाद भय और चिंता का माहौल है।