फरवरी 2023 में हुई थी शादी
विवाहिता के पिता के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी की शादी फरवरी 2023 में हरिद्वार जिले के थाना पीरान कलियर क्षेत्र के गांव जसवावाला के रहने वाले एक युवक के साथ की थी। शादी में अपनी हैसियत से अधिक दान दहेज दिया। वैन्यू कार दी और 15 लाख रुपये कैश के साथ-साथ बेटी को सोना-चांदी चढ़ाया लेकिन इससे भी ससुराल पक्ष के लोग खुश नहीं हुए। शादी के अगले ही दिन ससुराल पक्ष के लोगों ने स्कॉर्पियो कार और 25 लाख रुपए कैश की मांग की। आरोप है कि यह मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया।
पूरे मामले में बैठ चुकी है पंचायत भी ( UP Crime )
जब पीड़ता को ससुराल पक्ष के लोगों ने ससुराल से निकाल दिया तो इस माले में पंचायत बुलाई गई। पंचायत के हस्तक्षेप के बाद विवाहिता को दोबारा से ससुराल भेज दिया गया। आरोप है कि पीड़िता ससुराल तो चली गई लेकिन ससुरालियों का उत्पीड़न कम नहीं हुआ। ससुराल में विवाहिता को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। आरोप है कि विवाहिता को गलत दवाईयां दी गई और इतना ही नहीं उसे HIV संक्रमित इंजेक्शन तक दे दिया दिया जिससे उसकी हालत काफी बिगड़ गई।
अस्पताल में हुई ब्लड जांच से खुला राज
परिजनों के अनुसार जब विवाहिता की हालत अधिक खराब रहने लगी तो उसे अस्पताल भर्ती कराया गया। यहां जब विवाहिता के ब्लड रिपोर्ट आई तो चिकित्सकों ने बताया कि उनकी बेटी HIV संक्रमित है। इसके बाद पति की जांच कराई गई तो वह संक्रमित नहीं पाया गया। इससे ही विवाहिता के परिवार वालों के शक हो गया और उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी लेकिन पुलिस ने इस तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद परिवार के लोगों ने न्यायालय से गुहार लगाई। अब न्यायालय के आदेशों पर गंगोह पुलिस ने मामला दर्ज किया है। गंगोह थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी ने बताया कि जांच की जा रही है।