यूपी में नम्बर तीन का माफिया है ह्नजी इकबाल
उत्तर प्रदेश के माफिया और डॉन कहलाने वाले अतीक अहमद की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने माफिया की नई लिस्ट जारी की थी। नई लिस्ट में सहारनपुर से बसपा एमएलसी रह चुके हाजी इकबाल का नाम तीसरे नंबर पर है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर भदोही के पूर्व विधायक विजय मिश्रा का नाम है। वर्तमान में पुलिस से छिपकर कथित रूप से दुबई में रह रहे हाजी इकबाल और उनके रिश्तेदारों के नाम से उत्तर प्रदेश में बसपा काल में एक बड़ा चीनी मिल घोटाला हुआ था। भाजपा सरकार आने के बाद इस घोटाले को खोला गया। अब इसी घोटाले में खरीदी गई करीब 995 करोड रुपए की उनकी संपत्ति को परिवर्तन निदेशालय ने जब्त कर लिया है। इस संपत्ति में चीनी मिल की मशीन भूमि और अन्य संपत्ति शामिल हैं।
घर पर चल चुका है बुलोडजर
पूर्व में भी प्रशासन हाजी इकबाल की कई संपत्ति अटैच कर चुका है। इनके सहारनपुर स्थित आवास पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया था। हाजी इकबाल के बेटों पर भी सहारनपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं। इनके बेटों को पुलिस पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अब तक पुलिस हाजी इकबाल की करीब 1200 बीघा जमीन पहले ही कुर्क कर चुकी है। इसमे हाजी के बेटे मोहम्मद वाजिद के नाम पर मिर्जापुर में खरीदी गई 70 बीघा जमीन भी शामिल है।
हाजी इकबाल के खिलाफ चल रहे 47 मुकदमें
हाजी इकबाल पर पोक्सो समेत 47 मुकदमे चल रहे हैं। इनमें से 36 मुकदमें पुलिस के हैं जबकि 11 मुकदमें वन विभाग के चल रहे हैं। हाजी इकबाल पर एक पोक्सो एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है। घाड़ क्षेत्र की रहने वाली 16 साल की एक लड़की ने आरोप लगाया था की हाजी इकबाल ने उन्हें एक जंगल वाले स्थान पर बुलाया था। लड़की ने कहा था कि, ” जहां मुझे बुलाया गया था वह स्थान कहां था यह तो मैं बता नहीं सकती लेकिन अकेले में बुलाकर मेरे साथ रेप किया गया था”