जानिए क्या खास है गाइडलाइन में
देवबंद दारुल उलूम की ओर से जो नई गाइडलाइन जारी की गई हैं उनके मुताबिक स्टूडेंट यानी तलबाओं को नए तरह के निर्देशों का पालन करना होगा। विशेष रूप से उन्हें छात्रावास के लिए एक निवास फॉर्म भरना होगा। इस फॉर्म में उनकी पूरी जानकारी दर्ज होगी। तलबा को ये भी लिखकर देना होगा कि वो छात्रावास में या अपने रूम में किसी बाहरी व्यक्ति को एंट्री नहीं देंगे। छात्रावास के कार्यवाहक प्रभारी मौलाना मारूफ ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सभी स्टूडेंट्स ( तलबा ) को ये फॉर्म भरना आवश्यक होगा। इसमें उनकी सारी जानकारी के साथ साथ मोबाइल नंबर भी दर्ज होगा। इसके बाद उन्हें एक विशेष तरह का कार्ड जारी किया जाएगा। यह कार्ड उनकी पहचान होगा और इसी कार्ड पर उनके रूम का नंबर भी दर्ज होगा। नई गाइडलाइन के तहत तलबा अपने रूम को खाली छोड़कर भी नहीं जा सकेंगे। इसके लिए उन्हें पहले सूचना देनी होगी। कई तरह के सुरक्षा कारणों की वजह से यह निर्णय किए गए हैं। उन्होंने बताया कि सभी तलबाओं को इस फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर तो दर्ज करना होगा लेकिन दारुल उलूम में स्मार्टफोन की मनाही है। ऐसे में अगर कोई तलबा दारुल उलूम में स्मार्टफोन का प्रयोग करता हुआ पाया गया तो उसका स्मार्टफोन जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि रमजान माह में नए सत्र के प्रवेश के लिए प्रक्रिया तेज हो जाएगी। दुनियाभर से स्टूडेंट यहां प्रवेश करने के लिए प्रयास करेंगे।