जानें पूरा मामला
मोहम्मद रियाज ने ‘पैलेस्टाइन बाय’ नामक फेसबुक आईडी से की गई एक पोस्ट को शेयर किया था, जिसमें लिखा था, “चाहे जो हो जाए, सपोर्ट तो बस पाकिस्तान को ही करेंगे” और उस पोस्ट में पाकिस्तान का झंडा भी लगा हुआ था। पोस्ट के वायरल होते ही नगर में आक्रोश फैल गया।
स्थानीय युवकों ने विवादित पोस्ट हटाने की मांग की
जब कुछ युवकों ने रियाज से विवादित पोस्ट हटाने की मांग की तो उसने उल्टा उन्हें गाली-गलौज और धमकी दे दी। इस व्यवहार से माहौल और भी अधिक गरमा गया और स्थानीय शांति व्यवस्था पर खतरा मंडराने लगा।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
हिंदू संगठनों द्वारा की गई शिकायत के बाद बहजोई थाने के प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने तत्परता दिखाते हुए मोहम्मद रियाज को हिरासत में लिया। डिजिटल साक्ष्यों की जांच और पूछताछ के बाद उसके खिलाफ देशविरोधी गतिविधियों और शांति भंग करने के आरोप में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया। एसपी का बयान
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध उचित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए।