पुराने शराब तस्कर के यहां मिली लोकेशन गुरुवार को साइबर टीम ने दोनों आरोपियों गोलू और चंचू की लोकेशन नागौद के पुराने शराब तस्कर अशोक द्विवेदी के घर के आसपास बताई। इस पर आबकारी टीम ने नागौद पुलिस टीम को साथ लेकर आशोक द्विवेदी के घर गई। यहां जैसे ही टीम पहुंची तो गोलू और चंचू वहां से भागने लगे। कुछ पुलिस वालों ने इन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्हें धक्का देकर बाहर खड़ी अपनी स्कार्पियो में जा बैठे और तेजी से सिंहपुर चौराहे की ओर भागे। इन्हें भागता देख आबकारी टीम ने भी अपनी स्कार्पियो से पीछा किया।
सिंहपुर चौराहे पर हुई भिड़ंत जैसे ही दोनो आरोपी तेज गति से वाहन चलाते हुए सिंहपुर चौराहे के पास पहुंचे तो यहां आबकारी और पुलिस की टीम ने भी घेराबंदी की। लेकिन भीड़भाड की स्थिति का लाभ लेकर अपनी गाड़ी आबकारी विभाग के वाहन से भिड़ा करे तेजी से सतना की ओर भागे। इस दौरान पीछा कर रही टीम कुछ देर के लिए रुकी। तब तक दोनों आरोपी आगे निकल गए।
उड़ीसा गांजा तस्करों से संपर्क आबकारी टीम में शामिल रहे आबकारी अधिकारी आशीष ने बताया कि मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी भाग निकले हैं। इन दोनों आरोपियों के तमिलनाडू और छत्तीसगढ़ के शराब माफिया से संबंध है तो उड़ीसा के गांज तस्करों से भी इनके संपर्क है। आबकारी टीम इनकी तलाश जारी रखेगी।