scriptआगे भाग रहे थे शराब तस्कर, पीछा कर रही थी आबकारी टीम और ‘धड़ाम’ | E | Patrika News
सतना

आगे भाग रहे थे शराब तस्कर, पीछा कर रही थी आबकारी टीम और ‘धड़ाम’

साइबर लोकेशन के आधार पर नागौद में दी गई थी दबिश

सतनाFeb 07, 2025 / 09:16 am

Ramashankar Sharma

aabkari
सतना। नागौद के सिंहपुर तिराहे में रात लगभग 10 बजे उस वक्त हड़कम्प की स्थिति बन गई जब तूफानी गति दो स्कार्पियो आगे पीछे दौड़ रही थी। इसी दौरान एक स्कार्पियो वाहन ने बड़ी तेजी से दूसरे स्कार्पियो को टक्कर मारते हुए भाग निकली। जब तक लोग कुछ समझ पाते अन्य वाहन टक्कर मारने वाली स्कार्पियों के पीछे भागे। वहीं जिस वाहन में टक्कर लगी थी वह वहीं रुक गई। जब कुछ देर में स्थिति सामान्य हुई तो पता चला कि दो शराब तस्करों का आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें पीछा कर रहीं थी। लेकिन नगर के मुख्य मार्ग में भीड़ का फायदा उठाकर शराब तस्कर भागने में सफल रहे। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने नागौद थाना अंतर्गत श्यामनगर में अनुज कुशवाहा को बड़े पैमाने पर देशी विदेशी शराब का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा था। पूछताछ में अनुज ने इस मामले में भागवेन्द्र सिंह उर्फ गोलू निवासी इमलिया और विनेश सिंह उर्फ चंचू सिंह निवासी टीकर की संलिप्तता बताई। ये दोनों शराब के कुख्यात तस्कर बताए गए। लिहाजा इनकी गिरफ्तारी के लिए आबकारी विभाग ने नागौद थाना पुलिस का भी सहयोग मांगा। इसके साथ ही आरोपियों की पतासाजी के लिए साइबर टीम का भी सहयोग लिया।
पुराने शराब तस्कर के यहां मिली लोकेशन

गुरुवार को साइबर टीम ने दोनों आरोपियों गोलू और चंचू की लोकेशन नागौद के पुराने शराब तस्कर अशोक द्विवेदी के घर के आसपास बताई। इस पर आबकारी टीम ने नागौद पुलिस टीम को साथ लेकर आशोक द्विवेदी के घर गई। यहां जैसे ही टीम पहुंची तो गोलू और चंचू वहां से भागने लगे। कुछ पुलिस वालों ने इन्हें पकड़ने की कोशिश की तो उन्हें धक्का देकर बाहर खड़ी अपनी स्कार्पियो में जा बैठे और तेजी से सिंहपुर चौराहे की ओर भागे। इन्हें भागता देख आबकारी टीम ने भी अपनी स्कार्पियो से पीछा किया।
सिंहपुर चौराहे पर हुई भिड़ंत

जैसे ही दोनो आरोपी तेज गति से वाहन चलाते हुए सिंहपुर चौराहे के पास पहुंचे तो यहां आबकारी और पुलिस की टीम ने भी घेराबंदी की। लेकिन भीड़भाड की स्थिति का लाभ लेकर अपनी गाड़ी आबकारी विभाग के वाहन से भिड़ा करे तेजी से सतना की ओर भागे। इस दौरान पीछा कर रही टीम कुछ देर के लिए रुकी। तब तक दोनों आरोपी आगे निकल गए।
उड़ीसा गांजा तस्करों से संपर्क

आबकारी टीम में शामिल रहे आबकारी अधिकारी आशीष ने बताया कि मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी भाग निकले हैं। इन दोनों आरोपियों के तमिलनाडू और छत्तीसगढ़ के शराब माफिया से संबंध है तो उड़ीसा के गांज तस्करों से भी इनके संपर्क है। आबकारी टीम इनकी तलाश जारी रखेगी।

Hindi News / Satna / आगे भाग रहे थे शराब तस्कर, पीछा कर रही थी आबकारी टीम और ‘धड़ाम’

ट्रेंडिंग वीडियो