अप्रैल में शुरु होगा हवाई पट्टी का सर्वे
सतना एयरपोर्ट में हवाई पट्टी की लंबाई बढ़ाने को लेकर सर्वे एंड कार्टो टीम जल्द सतना पहुंचेगी। यह टीम सर्वे की रिपोर्ट सौंपेंगी। जिसके बाद हवाई पट्टी की लंबाई बढ़ाई जाने का निर्णय लिया जाएगा।
एयरपोर्ट में होगा सर्वे
जानकारों के अनुसार कार्टो टीम एयरपोर्ट की कार्टोग्राफी करेगी। इसमें हवाई अड्डे का विस्तृत नक्शा, एयर पोर्ट और रनवे का लेआउट तैयार करेगी। एएमडीबी डेटाबेस के जरिए तैयार इस लेआउट का उपयोग रनवे की योजना और निर्माण में किया जाएगा। इस दौरान यह भी पता चलेगा कि रनवे की लंबाई बढ़ाने में कितने अवरोध हैं।