scriptरेलवे ट्रैक पर काम रहे थे 2 कर्मचारी, अचानक आ गई ट्रेन तो दूसरी तरफ भागे… उधर से भी आ गई ट्रेन; दोनों की मौत | Two employees working on railway track in Gangapur City died after being hit by a train | Patrika News
सवाई माधोपुर

रेलवे ट्रैक पर काम रहे थे 2 कर्मचारी, अचानक आ गई ट्रेन तो दूसरी तरफ भागे… उधर से भी आ गई ट्रेन; दोनों की मौत

राजस्थान में रेल लाइन पर काम कर रहे दो रेल कर्मचारियों की गलतफहमी के चलते मौत हो गई।

सवाई माधोपुरApr 30, 2025 / 03:21 pm

Lokendra Sainger

gangapur railway track

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के गंगापुर सिटी में रेल लाइन पर काम कर रहे दो रेल कर्मचारियों को मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह घटना गलतफहमी के चलते घटित हुई। दरअसल, रेल ट्रैक पर कार्य कर रहे कर्मचारी सामने से आ रही ट्रेन को देखकर दूसरी रेलवे लाइन पर खड़े हो गए। लेकिन, तभी दूसरी ओर से कोटा-पटना ट्रेन आ गई। जिसकी चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतकों का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम चल रहा है। परिजनों का घटना की जानकारी मिलने के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों की पहचान रेती निवासी गोवर्धन सैनी और टोडाभीम के कोरी खोरड़ा निवासी दिनेश मीणा से हुई है।

सुबह सेवानिवृत्त कर्मचारी की हो गई मौत

इससे पहले गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर बुधवार सुबह एक सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी की मालगाड़ी से टकराने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कोलीपाड़ा मोहल्ला नसिया कॉलोनी निवासी बाबूलाल कोली (61) के रूप में हुई है। वह सुबह करीब 5:30 बजे टहलने के लिए घर से निकला था।
बाबूलाल जब रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तब ए केबिन और प्लेटफॉर्म 2 के बीच मालगाड़ी की चपेट में आ गया। घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को ट्रैक से हटाकर प्लेटफॉर्म पर रखवाया। घटनास्थल से मिले मोबाइल फोन से मृतक की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया।

Hindi News / Sawai Madhopur / रेलवे ट्रैक पर काम रहे थे 2 कर्मचारी, अचानक आ गई ट्रेन तो दूसरी तरफ भागे… उधर से भी आ गई ट्रेन; दोनों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो