सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मृतकों का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम चल रहा है। परिजनों का घटना की जानकारी मिलने के बाद रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों की पहचान रेती निवासी गोवर्धन सैनी और टोडाभीम के कोरी खोरड़ा निवासी दिनेश मीणा से हुई है।
सुबह सेवानिवृत्त कर्मचारी की हो गई मौत
इससे पहले गंगापुर सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर बुधवार सुबह एक सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी की मालगाड़ी से टकराने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कोलीपाड़ा मोहल्ला नसिया कॉलोनी निवासी बाबूलाल कोली (61) के रूप में हुई है। वह सुबह करीब 5:30 बजे टहलने के लिए घर से निकला था। बाबूलाल जब रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तब ए केबिन और प्लेटफॉर्म 2 के बीच मालगाड़ी की चपेट में आ गया। घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को ट्रैक से हटाकर प्लेटफॉर्म पर रखवाया। घटनास्थल से मिले मोबाइल फोन से मृतक की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचित किया।