कांग्रेस ने मंत्री के बयान का विरोध करते हुए बस स्टैंड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर नारेबाजी की, मंत्री का पुतला जलाया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि भाजपा की जनता विरोधी सोच है, भाजपा का असली चेहरा सामने आता है। उन्होंने कहा कि जब वोट मांगने का समय आता है तो यही नेता जनता के सामने हाथ जोडकऱ वोट मांगते हैं और हर समस्या के निराकरण का वादा करते हैं और अब जब भाजपा सरकार में है तो उनके मंत्री मांग पत्रों को भीख पात्र बता रहे हैं। गुजराती ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिवमहापुराण कथा के मंच से कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं से कुपोषण नहीं मिटेगा। कुपोषण गाय के दूध से खत्म होगा। मुख्यमंत्री को बिना किसी देरी के तत्काल महिला एवं बाल विकास विभाग बंद कर देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्वयं खुले मंच से कहा कि महिला एवं बाल विकास से योजना चलाते रहो, कोई फायदा नहीं होगा। आप घर में गाय का दूध उपलब्ध करा दो तो पूरा कुपोषण दूर हो जाएगा। कांग्रेस ने सवाल किया है कि आप कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में कुपोषण है और महिला बाल विकास विभाग के मंत्री कह रहे हैं कि कुपोषण नहीं है, कौन सही है कौन गलत है? मुख्यमंत्री को इस पर जबाव देना चाहिए।