scriptविवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने केबिनेट मंत्री पटेल का जलाया पुतला | Congress burnt effigy of Cabinet Minister Patel over controversial statement | Patrika News
सीहोर

विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने केबिनेट मंत्री पटेल का जलाया पुतला

जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला जलाया। कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के उस बयान का विरोध किया है, जिसमें उन्होंने जनता के मांग पत्रों को भीख करार दिया है। कांग्रेस के आरोप है कि मंत्री पटेल ने कहा है कि अब […]

सीहोरMar 04, 2025 / 07:55 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

बस स्टैंड परिसर में विरोध प्रदर्शन करते कांग्रेस नेता


जिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला जलाया। कांग्रेस ने मंत्री प्रहलाद पटेल के उस बयान का विरोध किया है, जिसमें उन्होंने जनता के मांग पत्रों को भीख करार दिया है। कांग्रेस के आरोप है कि मंत्री पटेल ने कहा है कि अब तो सरकार से भीख मांगने की आदत लोगों को पड़ गई है। नेता जब भी कहीं आते हैं तो जनता द्वारा इतने मांग पत्र सौंप दिए जाते हैं कि एक टोकना (टोकरी) तो कागज मिलते हैं। मंच पर माला पहनाएंगे और एक पत्र पकड़ा देंगे। मंत्री पटेल राजगढ़ जिले में सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

कांग्रेस ने मंत्री के बयान का विरोध करते हुए बस स्टैंड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर नारेबाजी की, मंत्री का पुतला जलाया। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा कि भाजपा की जनता विरोधी सोच है, भाजपा का असली चेहरा सामने आता है। उन्होंने कहा कि जब वोट मांगने का समय आता है तो यही नेता जनता के सामने हाथ जोडकऱ वोट मांगते हैं और हर समस्या के निराकरण का वादा करते हैं और अब जब भाजपा सरकार में है तो उनके मंत्री मांग पत्रों को भीख पात्र बता रहे हैं। गुजराती ने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शिवमहापुराण कथा के मंच से कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं से कुपोषण नहीं मिटेगा। कुपोषण गाय के दूध से खत्म होगा। मुख्यमंत्री को बिना किसी देरी के तत्काल महिला एवं बाल विकास विभाग बंद कर देना चाहिए। मुख्यमंत्री ने स्वयं खुले मंच से कहा कि महिला एवं बाल विकास से योजना चलाते रहो, कोई फायदा नहीं होगा। आप घर में गाय का दूध उपलब्ध करा दो तो पूरा कुपोषण दूर हो जाएगा। कांग्रेस ने सवाल किया है कि आप कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में कुपोषण है और महिला बाल विकास विभाग के मंत्री कह रहे हैं कि कुपोषण नहीं है, कौन सही है कौन गलत है? मुख्यमंत्री को इस पर जबाव देना चाहिए।
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में प्रीतम दयाल चौरसिया, राजाराम कसोटिया, रमेश गुप्ता, दिनेश भैरवे, विवेक राठौर, संदीप व्यास, पवन राठौर, आशीष गहलोत, घनश्याम यादव, नरेंद्र खंगराले, मजीद अंसारी, रामायण प्रसाद शुक्ला, घनश्याम मीणा, ओम बाबा राठौर आदि उपस्थित थे।

Hindi News / Sehore / विवादित बयान को लेकर कांग्रेस ने केबिनेट मंत्री पटेल का जलाया पुतला

ट्रेंडिंग वीडियो