उन्होंने कहा, मेरा स्वास्थ्य अब पूरी तरह साथ नहीं दे रहा है। घुटनों में दर्द बना रहता है, जांच करवाई तो डॉक्टर ने ऑपरेशन की सलाह दी। इस कारण अब मैं आगे चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा। लेकिन अंतिम समय तक जनता की सेवा करता रहूंगा।” हालांकि, कुछ देर बाद ही उन्होंने अपने अंदाज में कहा, वैसे अभी मेरी उम्र ही क्या है? अभी तो एक साल 4 महीने ही हुए हैं, पांच साल के लिए ही तो बना हूं। इस पर वहां मौजूद लोग हंस पड़े और ठहाके लगाने लगे।
जनता की सेवा का संकल्प
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मंत्री वर्मा ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से ही सरकार बनती है और उनके वोटों से ही प्रधानमंत्री भी चुने जाते हैं। उन्होंने किसानों की समस्याओं पर बात करते हुए कहा कि सोयाबीन के कम दाम मिलने और नामांतरण की दिक्कतों को दूर करने के लिए दिल्ली में तहसील साइबर सुविधा शुरू की गई है। मंत्री वर्मा ने यह भी कहा कि वे इछावर को सुंदर बनाने के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे और अंतिम सांस तक जनता की सेवा में समर्पित रहेंगे।