कुंवर चैन सिंह की छतरी का होगा जीर्णोद्धार
सीहोर में शहीद कुंवर चैन सिंह की छतरी भी है। स्वतंत्रता के इतिहास में सीहोर जिले की कई घटनाएं दर्ज हैं, उनमें एक अमर शहीद कुंवर चैन सिंह की शहादत भी स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है। सीहोर में कुंवर चैन सिंह की छतरी है, यहां शहादत दिवस पर हर साल कार्यक्रम होता है। गॉड ऑफ ऑनर दिया जाता है। इतिहासिक स्थल के रूप में कुंवर चैन सिंह की छतरी को विकसित किया जा रहा है, यहां कई निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। सैकड़ाखेड़ी जोड़ स्थित शहीद स्थल के साथ कुंवर चैन सिंह की छतरी का भी जीर्णोद्धार किया जाना प्रस्तावित है।
जानें युवा, कौन हैं कुंवर चैन सिंह
देश में ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ पहली सशस्त्र क्रांति 1858 में अंग्रेजों के खिलाफ क्रांति की मशाल जलाई गई थी। सन् 1818 में ईस्ट इंडिया कंपनी और भोपाल के तत्कालीन नवाब के बीच हुए समझौते के बाद कंपनी ने सीहोर में एक हजार सैनिकों की छावनी बनाई। पॉलिटिकल एजेंट मैडॉक को इस फौजी टुकड़ी की कमान सौंपी गई। समझौते के तहत मैडॉक को भोपाल, नरसिंहगढ़, खिलचीपुर और राजगढ़ रियासत के राजनीतिक अधिकार दिए गए। नरसिंहगढ़ रियासत के युवराज कुंवर चैन सिंह ने स्वीकार नहीं किया। उन्होंने अंग्रेजों के वफादार दीवान आनंदराम बख्शी और मंत्री रूपराम बोहरा को मार दिया। अमर शहीद कुंवर चैन सिंह 24 जुलाई 1824 की घोड़े पर बैठकर कैंप से बाहर जाने लग, तभी उन्हें यह कहते हुए रोका दिया कि बाहर जाने की इजाजत नहीं है। कुंवर चैन सिंह के बाहर चले जाने से युद्ध की आशंका के चलते मेडॉक ने सेना को बुलवाने का प्रबंध किया, 5 से 6 हजार सैनिक सीहोर पहुंचे थे। अंग्रेजी सेना ने 24 जुलाई 1824 की रात में कुंवर चैन सिंह के कैंप को घेर लिया और अंग्रेजी फौज द्वारा आक्रमण कर दिया गया। कुंवर चैन सिंह अपने विश्वस्त साथी हिम्मत खां और बहादुर खां सहित 43 सैनिकों के साथ अंग्रेजी फौज का वीरतापूर्वक सामना करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।