scriptकुबेरेश्वर धाम में महाशिवपुराण कथा सुनने पहुंचे दो लाख श्रद्धालु | Two lakh devotees reached Kubereshwar Dham to listen to Mahashiv Puran Katha | Patrika News
सीहोर

कुबेरेश्वर धाम में महाशिवपुराण कथा सुनने पहुंचे दो लाख श्रद्धालु

चितावलियाहेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम में शिवमहापुराण कथा और रुवाक्ष महोत्सव चल रहा है। धार्मिक अनुष्ठान में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। कुबेरेवश्वर धाम में शिवमहापुराण कथा और रुद्राक्ष महोत्सव के पांचवें दिन फुलेरा दूज पर पांच क्विंटल फूलों से भगवाल भोलेनाथ और मंदिर परिसर को सजाया गया। कुबेरेश्वर धाम में गर्मी […]

सीहोरMar 02, 2025 / 12:28 pm

Kuldeep Saraswat

sehore news

कथा सुनने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

चितावलियाहेमा स्थित कुबेरेश्वर धाम में शिवमहापुराण कथा और रुवाक्ष महोत्सव चल रहा है। धार्मिक अनुष्ठान में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं। कुबेरेवश्वर धाम में शिवमहापुराण कथा और रुद्राक्ष महोत्सव के पांचवें दिन फुलेरा दूज पर पांच क्विंटल फूलों से भगवाल भोलेनाथ और मंदिर परिसर को सजाया गया। कुबेरेश्वर धाम में गर्मी को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए शीतल ठंडाई का वितरण किया जा रहा है, भंडारे में रोज श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए करीब 50 क्विंटल आटे की रोटी, 20 क्विंटल बालूशाही की मिठाई, 20 क्विंटल नमकीन, 40 क्विंटल की खिचड़ी, 20 क्विंटल चावल और 10 क्विंटल बूंदी व वही की ठंडई और नींबू पानी बांटा गया है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिला प्रशासन ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस सहायता केन्द्र और चिकित्सालय की व्यवस्था की है। जनपद पंचायत और समाजसेवियों की ओर से 50 से अधिक पानी के टैंकरों की व्यवस्था की गई है। कुबेरेश्वर धाम में निर्मित शिवलिंग पर फुलेरा दूज को लेकर धतूरा अर्पित किया गया। अब रविवार को कथा में जागरण किया जाएगा।

तीन घंटे के लिए ट्रैफिक को अमलाहा से भाऊखेड़ी के लिए किया डायवर्ट

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के मुताबिक शनिवार को महाशिवरात्रि से कुछ ज्यादा भीड़ थी, दिनभर में करीब दो लाख श्रद्धालु कथा स्थल पर पहुंचे होंगे। शाम को 4 बजे जब कथा का समापन हुआ तो भीड़ को निकालने के लिए तीन घंटे के लिए पुलिस को इंदौर की तरफ से भोपाल जाने वाले ट्रैफिक को अमलाहा से भाऊखेड़ी के लिए डायवर्ट करना पड़ा है। भीड़ निकलने के बाद रात 9 बजे से पुलिस ने फिर से इंदौर-भोपाल स्टेट हाइवे डायवर्जन खत्म कर खोल दिया।

कानपुर के व्यक्ति की बिगड़ी तबियत, मौत

कानपुर निवासी बृजेंद्र स्वरूप (60) तीन महिला संध्या, मीना, मनु और वाहन चालक अनुराग व एक बच्चे के साथ शिवमहापुराण कथा सुनने कुबेरेश्वर धाम पहुंचे। बताया जा रहा है कि गुड़भेला में किराए के कमरा लिया, ठहरने के लिए एंट्री कराई ही थी, तब तक बृजेंद्र की हालत खराब हो गई और जिला अस्पताल आने से पहले ही दम तोड़ दिया। उनके साथ कानपुर से कथा सुनने आई महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था।

Hindi News / Sehore / कुबेरेश्वर धाम में महाशिवपुराण कथा सुनने पहुंचे दो लाख श्रद्धालु

ट्रेंडिंग वीडियो