महज एक दमकल वाहन
छपारा तहसील में 156 गांव एवं दो वन ग्राम है। अगर इन क्षेत्रों में आग लग गई तो महज एक दमकल वाहन की ही सुविधा मौजूद है। हैरानी की बात यह है कि एक तरफ शासन अन्नादाताओं को बढ़ावा देने की बात कहती है। दूसरी तरफ प्रर्याप्त संसाधन भी मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं। कई बार ऐसा होता है कि सूचना के बावजूद काफी समय बाद घटनास्थल पर दमकल वाहन पहुंच रही है।
बीते एक हफ्ते में आग लगने की प्रमुख घटना
बीते एक हफ्ते में जिले में आधा दर्जन से अधिक आग लगने की घटना हो चुकी है। 26 मार्च को दलसागर के पास भैरोगंज मार्ग पर दो दुकानों में आग लग गई। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। वहीं 25 मार्च को लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के जैतपुरकलां में लगभग एक दर्जन किसानों के 75 एकड़ में लगी फसल में आग लग गई। जिससे किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ। वहीं कुरई विकासखंड के राजस्व ग्राम डूंगरिया से लगे जंगल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि आग गांव के समीप पहुंच गई और लगभग 90 एकड़ में आग फैल गई। वहीं छपारा के खापा गांव में विद्युत लाइन की वजह से एक किसान के खेत में आग लग गई थी। हालांकि किसानों की सजगता से बड़ा नुकसान नहीं हुआ।