scriptRailway: ब्रिज नंबर-94 पर स्पीड ट्रायल सफल, 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा इंजन | Railway: Speed trial on bridge number-94 successful, engine ran at a speed of 60 km per hour | Patrika News
सिवनी

Railway: ब्रिज नंबर-94 पर स्पीड ट्रायल सफल, 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा इंजन

आज निरीक्षण करने आएंगे डीआरएम, पैसेंजर ट्रेनों की चलने की उम्मीद जगी

सिवनीMar 29, 2025 / 05:29 pm

ashish mishra

सिवनी. जिलेवासियों को खुशी की खबर है। सिवनी-छिंदवाड़ा-इतवारी रेल सेक्शन में भंडारकुंड से भीमालगोंदी के बीच नवनिर्मित ब्रिज नंबर-94 पर शुक्रवार दोपहर दो बजे इंजन से सफल स्पीड ट्रायल किया गया। इस ब्रिज से अधिकतम 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से इंजन को दौड़ाया गया। शनिवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के डीआरएम दीपक गुप्ता ब्रिज का निरीक्षण करने आएंगे। उनके आगमन को लेकर मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। वे इतवारी से डीजल स्पाइस(एक बोगी की स्पेशल ट्रेन) से रेलमार्ग के जरिए ही ब्रिज नंबर-94 तक पहुंचेंगे। उनके साथ बिलासपुर जोन मुख्यालय से भी टीम आएगी। लगभग दो घंटे रहने के बाद टीम वापस रवाना हो जाएगी। इस बीच संभावना यह भी जताई जा रही है कि डीआरएम छिंदवाड़ा एवं सिवनी भी निरीक्षण करने आ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को बिलासपुर से आए अधिकारियों ने ब्रिज का निरीक्षण किया था। उन्होंने नवनिर्मित ट्रैक एवं ब्रिज पर अधिकतम 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से टावर वैगन चलाने की अनुमति भी दी थी। इसके बाद गुरुवार को ओएचई कार्याे की फिनिशिंग के लिए टावर वैगन चलाई गई।
लगातार अधिकारियों का चल रहा निरीक्षण
अगस्त 2024 में ब्रिज नंबर-94 में दरार आने के बाद लगभग दो माह तक दिल्ली से रेलवे बोर्ड सहित रेलवे के विभिन्न विभाग से गठित टीमों ने ब्रिज का निरीक्षण किया था। इसके बाद नया ब्रिज बनने का काम शुरु हुआ। लगभग पांच माह तक कार्य किया गया। एक हफ्ते पहले ही ब्रिज का कार्य पूरा हुआ है। तब से लगातार बिलासपुर जोन एवं नागपुर मंडल से रेलवे के अधिकारी निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं।
बिलासपुर जोन से ही संयुक्त टीम देगी हरी झंडी
ब्रिज नंबर-94 एवं ट्रैक के निर्माण के बाद कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी(सीआरएस) का निरीक्षण कराना जरूरी है। हालांकि बताया जाता है कि सीआरएस के मार्गदर्शन में नागपुर मंडल एवं बिलासपुर जोन की एक संयुक्त टीम बन चुकी है। यह टीम ही निरीक्षण करने के बाद ब्रिज से ट्रेन चलाने की अनुमति दे सकती है।
पैसेंजर ट्रेनों को मिल सकती है हरी झंडी
शनिवार को अधिकारियों के निरीक्षण के बाद ब्रिज नंबर-94 पर ट्रेन चलाने की अनुमति मिलने की पूरी संभावना है। हालांकि बताया जाता है कि पहले मालगाड़ी और फिर पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी। इसके बाद ही एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस अभी कुछ दिन डायवर्ट मार्ग से ही चलेगी। वहीं रीवा-इतवारी एक्सप्रेस भी कुछ दिन और रद्द रहेगी। हालांकि एक हफ्ते में छिंदवाड़ा से इतवारी तक पैसेंजर ट्रेन चलाई जा सकती है।
मई तक ट्रेनों को किया गया है निरस्त
रेलवे ने कुछ दिन पहले ही आदेश जारी किया है। जिसमें रीवा-इतवारी एक्सप्रेस को 30 मई तक निरस्त रहने एवं नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस को डायवर्ट मार्ग से ही चलाने की बात कही गई है।
ब्रिज में आई थी बड़ी दरार
25 अगस्त 2024 को पांढुर्ना जिले के सौंसर में अधिक वर्षा होने के कारण रेलवे ब्रिज नंबर-94 में दरार आ गई। इसके बाद ट्रैक को सस्पेंड कर दिया गया। रेलवे बोर्ड से आई टीम ने ब्रिज में आई दरार को लेकर काफी जांच पड़ताल की। लगभग दो माह बाद नए ब्रिज निर्माण के लिए दोनों तरफ आधा-आधा किलोमीटर की पटरी को भी उखाड़ दिया गया। इसके बाद कार्य शुरु हुआ।

Hindi News / Seoni / Railway: ब्रिज नंबर-94 पर स्पीड ट्रायल सफल, 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ा इंजन

ट्रेंडिंग वीडियो