scriptबोर्ड परीक्षा: जिले के 58 परीक्षा केन्द्रों के लिए गोपनीय सामग्रियों को हुआ वितरण | Patrika News
शाहडोल

बोर्ड परीक्षा: जिले के 58 परीक्षा केन्द्रों के लिए गोपनीय सामग्रियों को हुआ वितरण

23223 विद्यार्थी देंगे 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षा

शाहडोलFeb 22, 2025 / 12:02 pm

Ramashankar mishra


शहडोल. हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा की तैयारी शिक्षा विभाग ने पूरी कर ली है। शुक्रवार को शा. एमएलबी स्कूल से परीक्षा की गोपनीय सामग्रियों का वितरण किया गया। सामग्री वितरण में डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे व जिला शिक्षा अधिकारी पीएस मारपाची उपस्थित रहे। सुबह 11 बजे से सामग्री लेने के लिए केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष पहुंचने लगे थे। वितरण केन्द्र में कड़ी सुरक्षा के बीच सामग्रियों का वितरण किया गया। जानकारी में बताया गया कि हायर सेकेण्डरी व हाई स्कूल के लिए अलग-अलग पेटी लेकर केन्द्राध्यक्ष पहुंचे थे। परीक्षा सामग्रियों को पेटी में रखने के बाद उन्हें लॉक किया गया और पुलिस सुरक्षा के साथ जिले के सभी 58 केन्द्रों के लिए भेजा गया। शिक्षा विभाग ने बताया कि परीक्षा सामग्रियों को पहले थाना व चौकियों में रखा जाएगा। परीक्षा के दिन विषयवार प्रश्नपत्रों को केन्द्राध्यक्ष एवं कलेक्टर प्रतिनिधि की उपस्थित में परीक्षा केन्द्र ले जाएगा।
एक चार के गार्ड के साथ रवाना हुई सामग्री
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि परीक्षा सामग्रियों को कड़ी सुरक्षा के साथ परीक्षा केन्द्रों के लिए भेजा गया है। पहले गोपनीय सामग्रियों को नजदीकी थाना व चौकियों रखा जाएगा। इसके लिए 7 वाहन लगाए गए थे, जो अलग-अलग रूट में एक चार के गार्ड के साथ सामग्री लेकर रवाना हुए। उन्होंने बताया कि शहर के परीक्षा केन्दों में अलग वाहन से सामग्री भेजी गई है।
कलेक्टर प्रतिनिधि के साथ डालनी होगी सेल्फी
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक व सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्रों की फोटो वायरल होने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए नियम और सख्त बना दिए हैं। थानों में रखे गोपनीय सामग्रियों को ले जाते समय कलेक्टर प्रतिनिधि एवं केन्द्राध्यक्षों को एक साथ सेल्फी लेकर ऐप में अपलोड करना होगा। इसके अलावा परीक्षा केन्द्र में कलेक्टर प्रतिनिधि को छोडकऱ किसी को मोबाइल रखने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान सभी का मोबाइल सीज कर लिया जाएगा। इसका शपथ पत्र केन्द्राध्यक्ष को रोजाना कलेक्टर प्रतिनिधि को देना होगा। कलेक्टर प्रतिनिधि इसे माध्यमिक शिक्षा मंडल के सोशल मीडिया ग्रुप पर भेजेंगे।
जिले में बने 58 परीक्षा केन्द्र
शिक्षा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 58 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें 55 सामन्य परीक्षा केन्द्र, 2 अतिसंवेदन शील एवं 1 संवेदन शील केन्द्र शामिल है। शासकीय रघुराज क्रमांक-1 एवं अशासकीय भारतमाता उ‘चतर माध्यमिक विद्यालय को स्वघ्यायी परीक्षा केन्द्र होने के कारण इसे अतिसंवेदन शील केन्द्र बनाया गया है। वहीं शा. उ‘चतर माध्यमिक विद्यालय सिंहपुर को संवेदन शील परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।
25 एवं 27 शुरू होगी परीक्षा
हायर सेकेण्डरी व हाई स्कूल की परीक्षा 25 एवं 27 फरवरी से शुरू हो जाएगी। परीक्षा को लेकर विभाग ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। हायर सेकेण्डरी की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित होगी। वहीं हाई स्कूल की परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च तक आयोजित होगी।
वर्जन
जिले के 58 परीक्षा केन्द्रों के लिए सामग्रियों का वितरण किया गया है, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ गोपनीय सामग्रियों को थानों में रखा गया है, जिसे परीक्षा के दिन कलेक्टर प्रतिनिधि व केन्द्राध्यक्ष की उपस्थिति में ले जाया जाएगा।
पीएस मारपाची, जिला शिक्षा अधिकारी

Hindi News / Shahdol / बोर्ड परीक्षा: जिले के 58 परीक्षा केन्द्रों के लिए गोपनीय सामग्रियों को हुआ वितरण

ट्रेंडिंग वीडियो