scriptउत्कल व गोंदिया एक्सपे्रस 6-8 घंटे देरी से पहुंच रहीं स्टेशन, सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस रद्द | Patrika News
खास खबर

उत्कल व गोंदिया एक्सपे्रस 6-8 घंटे देरी से पहुंच रहीं स्टेशन, सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस रद्द

समस्या : चंदिया- झलवारा के बीच एनआई वर्क के कारण लोकल ट्रेनें भी प्रभावित

शाहडोलFeb 23, 2025 / 12:16 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. बिलासपुर व कटनी की ओर जाने वाले यात्रियों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। लोकल सहित लंबी दूरी की यात्री ट्रेनें 6-8 घंटे देरी शहडोल पहुंच रही हैं, जिसके कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है। इसके साथ ही रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस अप एवं डाउन ट्रेन को 28 फरवरी के लिए रद्द कर दिया है। नौतनवा एक्सप्रेस 26 व 28 को कैंसिल किया है। बीते एक सप्ताह से ट्रेनों की लेट लतीफी से यात्रियों को पेरशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को भी उत्कल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से करीब 7 घंटे देरी से पहुंची। इसी प्रकार बरौनी-गोंदिया 5 घंटे देरी से शहडोल पहुंची।

रात 12 के बाद पहुंच रही नागपुर एक्सप्रेस
नागपुर- शहडोल एक्सप्रेस हर रोज लेट पहुंच रही है। बीते एक महीने से इस ट्रेन केपरिचालन में सुधार नहीं हो रहा है। जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को रात 12.30 बजे, 19 को रात 2 बजे, 20 को सुबह 4 बजे एवं 21 फरवरी को रात 12.40 बजे यह ट्रेन शहडोल पहुंची। यात्रियों की माने तो नागपुर से जबलपुर यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर पहुंच जाती है, जबलपुर के बाद यह 4-6 घंटे देरी से चलने लगती है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
रेलवे ने बताया कि परिचालनिक कारणों से सारनाथ व नौतनवा को रद्द किया गया है। इसमें ट्रेन संख्या 15160 दुर्ग- छपरा सारनाथ को 22 से 28 तक एवं ट्रेन संख्या 15159 छपरा-दुर्ग को 21 से 28 फरवरी तक। इसी प्रकार 18201 दुर्ग-नौतनवा को 26 फरवरी एवं 18202 नौतनवा- दुर्ग को 28 फरवरी को रद्द किया गया है। शनिवार को चंदिया- चिरमिरी अप एवं डाउन लोकल ट्रेन को रद्द किया गया है। लोकल ट्रेन के रद्द होने का कारण रेलवे प्रबंधन चंदिया झलवारा के बीच एनआई वर्क होना बता रहा है।

हर रोज लेट हो रहीं ये ट्रेनें
रेलवे कर्मचारियों की माने तो लंबी दूरी की ट्रेनें हर रोज 6-8 घंटे देरी से चल रही हैं। शुक्रवार को उत्कल एक्सप्रेस 8 घंटे देरी से पहुंची, इस प्रकार गोंदिया एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से शहडोल आई। इसी प्रकार 18234 बिलासपुर- इंदौर एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से पहुंची। वहीं कुंभ स्पेशल भी 5 घंटे देरी से पहुंच रही है। शनिवार को कटनी की ओर से आने वाली उत्कल एक्सप्रेस 7 घंटे, गोंदिया एक्सप्रेस 4.30 घंटे, शालिमार एक्सप्रेस 1 घंटे, छत्तीसगढ़ संपर्कक्रांति आधे घंटे लेट पहुंची। इसी प्रकार बिलासपुर की ओर से आने वाली बिलासपुर- कटनी मेमू सुबह 10 बजे की जगह शाम 5 बजे आई।

Hindi News / Special / उत्कल व गोंदिया एक्सपे्रस 6-8 घंटे देरी से पहुंच रहीं स्टेशन, सारनाथ और नौतनवा एक्सप्रेस रद्द

ट्रेंडिंग वीडियो