scriptमां को अपने साथ ले जा रहे थे बेटे, नाराज पिता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या | Patrika News
शाहडोल

मां को अपने साथ ले जा रहे थे बेटे, नाराज पिता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

केशवाही के टेंघा गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस

शाहडोलFeb 23, 2025 / 12:01 pm

Kamlesh Rajak

केशवाही के टेंघा गांव की घटना, जांच में जुटी पुलिस
शहडोल. केशवाही चौकी के टेंघा गांव में बीती रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व बच्चों के सामने खुद को गोली मार ली। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार भवानी शंकर पयासी 50 वर्ष आए दिन अपनी पत्नी के साथ विवाद करता था, जिसकी जानकारी महिला ने अपने दोनों बेटो को दी थी। दोनों भाई छत्तीसगढ़ में प्राइवेट जॉब करते हैं। वह अपनी मां को लेने छत्तीसगढ़ से घर पहुंचे थे। शक्रवार की रात करीब 2 बजे जब दोनों बेटे अपनी मां सरिता पयासी को अपने साथ लेकर जाने लगे तो पिता नाराज हो गया और मां को ले जाने का विरोध करने लगा। बेटों ने कहा कि आप आए दिन मारपीट कर प्रताडि़त करते हो इस लिए हम मां को यहां नहीं रहने देंगे।
इसी बात से नाराज पिता घर के अंदर से देशी पिस्टल निकाल पहले बेटे व पत्नी को जान से खत्म कर देने की धमकी देता रहा। जब बेटे नहीं माने तो अपनी कनपटी में पिस्टल अड़ाकर खुद को गोली मार ली। गोली लगने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी लगते ही केशवाही पुलिस मौके पर पहुंची और वरिष्ट अधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद मौके पर एसडीओपी, थाना प्रभारी बुढार, फिंगर एक्सपर्ट एवं एफएसएल की टीम पहुंच जांच शुरू कर दी।
देर शाम तक नहीं हो सका पीएम
जानकारी के अनुसार मृतक को पीएम के लिए बुढ़ार अस्पताल भेजा गया था, लेकिन यहां शनिवार की देर शाम तक पीएम नहीं हो सका। बताया गया कि गनशॉट के मामले में साक्ष्य एकत्रित करने के लिए शव की केमिकल से जांच कराई जाती है। बुढ़ार अस्पताल में केमिकल की अनुपलब्धता होने के कारण पूरे दिन पीएम के लिए इंतजार करना पड़ा। जबकि पुलिस ने मृतक के पीएम होने की जानकारी पहले ही अस्पताल प्रबंधन को दे दी थी। रविवार की सुबह पीएम होना बताया गया है।

Hindi News / Shahdol / मां को अपने साथ ले जा रहे थे बेटे, नाराज पिता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो