ये भी पढें-
एमपी में चने के 1 दाने ने ली बच्चे की जान, सदमे में परिजन ये है पूरा मामला
ये दर्दनाक घटना शिवपुरी(MP News) जिले के नए बस स्टैंड का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बस स्टैंड के पास रहने वाले संजय सोनी के आठ माह के बेटे की मौत एक गुब्बारा निगलने से हो गई। रविवार को बच्चे ने घर में पड़ा गुब्बारा निगल लिया, जिसके बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। मामले की जानकारी होते ही परिजन मासूम को निजी अस्पताल लेकर गए। बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए यहां के डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया और दुसरी जगह ले जाने को कहा।
सदमे में परिजन
बच्चे को लेकर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने गले में फंसा बैलून तो निकाल दिया लेकिन उसकी जान बचाने में असफल रहें। इलाज के कुछ ही घंटे बाद 8 माह के मासूम ने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजन सदमे में हैं।