scriptएक गुब्बारे ने ली 8 माह के बच्चे की जान, सदमे में परिजन | A balloon took the life of an 8 month old child in mp, family is in shock | Patrika News
शिवपुरी

एक गुब्बारे ने ली 8 माह के बच्चे की जान, सदमे में परिजन

MP News : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गुब्बारे ने आठ माह के बच्चे की जान ले ली।

शिवपुरीApr 08, 2025 / 01:27 pm

Avantika Pandey

MP News
MP News : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गुब्बारे ने आठ माह के बच्चे की जान ले ली। मासूम ने खेलते समय गुब्बारा निगल लिया, जो उसकी श्र्वास नली में फंस गया। डॉक्टरों ने गले में फंसा बैलून तो निकाल दिया लेकिन उसकी जान बचाने में असफल रहें। इस घटना से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया।
ये भी पढें- एमपी में चने के 1 दाने ने ली बच्चे की जान, सदमे में परिजन

ये है पूरा मामला

ये दर्दनाक घटना शिवपुरी(MP News) जिले के नए बस स्टैंड का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, बस स्टैंड के पास रहने वाले संजय सोनी के आठ माह के बेटे की मौत एक गुब्बारा निगलने से हो गई। रविवार को बच्चे ने घर में पड़ा गुब्बारा निगल लिया, जिसके बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। मामले की जानकारी होते ही परिजन मासूम को निजी अस्पताल लेकर गए। बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए यहां के डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर दिया और दुसरी जगह ले जाने को कहा।

सदमे में परिजन

बच्चे को लेकर परिजन मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने गले में फंसा बैलून तो निकाल दिया लेकिन उसकी जान बचाने में असफल रहें। इलाज के कुछ ही घंटे बाद 8 माह के मासूम ने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजन सदमे में हैं।

Hindi News / Shivpuri / एक गुब्बारे ने ली 8 माह के बच्चे की जान, सदमे में परिजन

ट्रेंडिंग वीडियो