scriptश्रमदान कर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, कई राज्यों के जलस्त्रोत संरक्षित कर रहा पत्रिका समूह | Patrika Group conserve many states water resources union minister jyotiraditya scindia said after Shramdaan at lal talab badarwas by Amritam Jalam Abhiyan | Patrika News
शिवपुरी

श्रमदान कर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, कई राज्यों के जलस्त्रोत संरक्षित कर रहा पत्रिका समूह

Amritam Jalam Abhiyan : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- पत्रिका के संस्थापक श्री कर्पूरचंद कुलिशजी ने जिन मानवीय उद्देश्यों के साथ समाचार पत्र की शुरूआत की थी, उन्हीं उद्देश्यों को प्रधान संपादक गुलाब कोठारी जी आगे बढ़ा रहे हैं।

शिवपुरीApr 10, 2025 / 01:52 pm

Faiz

Amritam Jalam Abhiyan
संजीव जाट की रिपोर्ट

Amritam Jalam Abhiyan : पत्रिका समूह अकेले शिवपुरी जिले के बदरवास ही नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश, राजस्थान के साथ-साथ कई राज्यों में अमृतं जलम् अभियान चलाकर जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने का काम कर रहा है। हमारे प्रधानमंत्री की यही सोच है- पानी का संरक्षण अवश्य होना चाहिए। आज इस तालाब का जो गहरीकरण का काम हो रहा है, उसके लिए पत्रिका ने ही शुरूआत की थी। गहरीकरण के बाद जब इस तालाब में पानी होगा तो यहां का वातावरण काफी अच्छा होगा और क्षेत्र के जल स्तर में भी वृद्धि होगी। अगर ‘जल है तो कल है’, इस नारे को पूर्ण करने में पत्रिका का यह अभियान पूरी तरह से मदद कर रहा है। इसके लिए पत्रिका परिवार को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद देता हूं। यह बात केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को बदरवास के लाल तालाब पर पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत आयोजित श्रमदान कार्यक्रम में कही। इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने तालाब पर श्रमदान किया।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, पत्रिका के संस्थापक श्री कर्पूरचंद कुलिशजी ने जिन मानवीय उद्देश्यों को लेकर इस समाचार पत्र की शुरूआत की थी, उन्ही उद्देश्यों को प्रधान संपादक गुलाब कोठारी जी आगे बढ़ा रहे हैं। सिंधिया परिवार का गुलाब कोठारी परिवार के साथ बहुत पुराना नाता है। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के साथ कोलारस विधायक महेन्द्र यादव व अन्य जनप्रतिनिधि सहित पत्रिका ग्वालियर के स्थानीय संपादक नितिन त्रिपाठी, बदरवास प्रतिनिधि संजीव जाट,सोनू जाट आदि मौजूद रहे।

मंत्री सिंधिया के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी किया श्रमदान

कार्यक्रम के दौरान कोलारस विधायक महेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व मंत्री सुरेश राठखेड़ा, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, नगर पंचायत उपाध्यक्ष भूपेन्द्र उर्फ भोले यादव, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पूर्व जनपद अध्यक्ष मिथलेश राजेश यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेन्द्र शर्मा, बदरवास भाजपा मंडल अध्यक्ष कल्याण यादव, दुर्जन सिंह यादव, दीपक राठौर, अभिषेक नामदेव, मनोज ओझा, कुलदीप ग्वाल, आदि नेताओं ने भी मंत्री सिंधिया के साथ श्रमदान किया। पत्रिका अभियान के तहत नौ दिन में सैकड़ों लोग तालाब को सहेजने के लिए श्रमदान कर चुके हैं और जल सहेजने की शपथ ले चुके हैं।
यह भी पढ़ें- ग्वालियर में स्कूलों का समय बदला, जाने कब से कबतक लगेंगी नर्सरी से 12वीं तक क्लासेज

9 दिन से जारी है अमृतं जलम् अभियान

पत्रिका समूह पिछले कई सालों से मप्र, राजस्थान सहित कई राज्यों में हर साल अमृतं जलम् अभियान के तहत पुराने नदी, तालाब, कुए व बावड़ियों की साफ-सफाई से लेकर गहरीकरण करने का काम करता है। एक अप्रेल से बदरवास के लाल तालाब पर भी यह अभियान शुरू हुआ और अभी तक इसमें कई जनप्रतिनिधि से लेकर विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारी व कर्मचारी श्रमदान कर चुके हैं। पत्रिका ने गत वर्ष जिला मुख्यालय स्थित भुजरिया तालाब पर जलकुंभी साफ करने का अभियान चलाया था। इस अभियान में इस बड़े तालाब को जलकुंभी मुक्त कर दिया गया था जो कि एक बड़ी उपलब्धि थी।
यह भी पढ़ें- एक राज्य में मौसम के दो अलर्ट : दो संभागों में हीट वेव तो 17 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

इस अभियान में हो हर एक व्यक्ति का साथ

मंत्री सिंधिया ने बताया कि पत्रिका ने तो यह अभियान शुरू किया है और हर रोज इसमें कई लोग जुड़ रहे है, लेकिन मेरा मानना है कि इसमें हर व्यक्ति, जनप्रतिनिधि और आमजन को एक साथ होकर आना होगा। आज हम जल स्रोतो को जिंदा करने में मेहनत करेंगे तो ये जल स्रोत भी हमें और आने वाली पीढ़ी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएंगे। इस अच्छे काम में एक जुट होकर सभी लोग जुट जाएं।

Hindi News / Shivpuri / श्रमदान कर बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया, कई राज्यों के जलस्त्रोत संरक्षित कर रहा पत्रिका समूह

ट्रेंडिंग वीडियो