अमृतं जलम अभियान : SP और CEO ने आमजन के साथ किया लाल तालाब का गहरीकरण, Video
Patrika Amritam Jalam Abhiyan : पत्रिका अमृतं जलम अभियान के तहत शिवपुरी एसपी और उनकी टीम के साथ जनपद सीईओ ने अपने स्टॉफ के साथ लाल तालाब पर सल संरक्षण के उद्देश्य से श्रमदान किया।
Patrika Amritam Jalam Abhiyan : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले बदरवास में स्थित लाल तालाब पर एक बार फिर पत्रिका द्वारा अमृतं जलम अभियान के तहत श्रमदान कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ और बदरवास जनपद सीईओ अरविंद शर्मा अपने-अपने स्टॉफ के साथ पहुंचे। यहां दोनो अधिकारियों ने अपनी टीम के साथ न सिर्फ श्रमदान किया, बल्कि पत्रिका की इस पहल की सराहना भी की।
आपको बता दें कि, पत्रिका ग्रुप पिछले कई सालों से मध्य प्रदेश के साथ साथ अन्य कई राज्यों में हर साल विशेषकर गर्मी के दिनों में जल संरचनाओं को सहेजने के उद्देश्य से ये अभियान चलाता है। इस बार पत्रिका ने बदरवास के लाल तालाब को गहरा और साफ करने का बेड़ा उठाया है। श्रमदान करने से ही तालाब गहरा होने के साथ साफ होगा। इतना ही नहीं, बारिश के मौसम में तालाब में अधिक जल भराव भी होगा। बता दें कि, कुछ देर में बिजली कंपनी के महाप्रबंधक संदीप कालरा और उनकी टीम के कई सदस्य लाल तालाब पर श्रमदान करने पहुंचेंगे, जबकि बुधवार यानी कल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जिले के जन प्रतिनिधियों के साथ श्रमदान करने पहुंचेंगे।
यहां हर कोई भविष्य की चिंता में जुटा है- एसपी
शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि, जैसा कि विदित है कि पत्रिका द्वारा 8 राज्यों के अलग-अलग क्षेत्रों में अमृतं जलम अभियान चलाकर जल संरक्षण को लेकर बड़ा अच्छा अभियान चला रहा है। पत्रिका की इस अभिनव पहल से जुड़कर लोग एक उद्देश्य के प्रति एकजुट होकर सेवा भाव से अपने भविष्य की चिंता में जुटे हैं। पत्रिका के इस अबियान में लोगों का खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में इस तरह के अभियान के जरिए सबसे प्रभावी ढंग से जल सरंक्षण किया जा सकता है। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए पत्रिका परिवार को बधाई दी है।
पत्रिका परिवार का आभार- जनपद CEO
वहीं, बदरवास जनपद सीईओ अरविंद शर्मा ने कहा कि, मुझे इतना पुनीत कार्य पहले कभी दिखाई नहीं दिया। जो काम सरकार और प्रशासनिक मशीनरी करती है, वो काम पत्रिका के अभियान से जुड़कर आमजन सेवा भाव से कर रहे हैं, ये बड़ी बात है। उन्होंने भी इस अभियान के लिए पत्रिका परिवार का आभार व्यक्त किया है। साथ ही, उन्होंने आश्वासन दिया कि, मेरी ओर से जो भी संभव सहयोग होगा, वो अभियान की सफलता के लिए करूंगा।
वहीं, श्रमदान करने आए इंजीनियर श्रीनिवास तिवारी ने कहा कि, हर व्यक्ति को ऐसे अभियानों में आगे आकर काम करना चाहिए। अगर नदी और तालाबों की समय से साफ-सफाई होती रहेगी तो इनसे हम पानी ले सकते है। पत्रिका की यह पहल काफी सराहनीय है। पत्रिका की इस पहल को बहुत साधुवाद है।
बदरवास सचिव अशोक कुमार अरोरा का कहना है कि पुरानी जल संरचनाए समय के साथ देखरेख के अभाव में धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है, उनको जीवित करने के लिए यह अनूठी पहल है। ऐसे अभियानों से सरकार भी इस तरफ ध्यान देती है और ये तालाब भी गहरा होकर लोगों को पानी देगा।
Hindi News / Shivpuri / अमृतं जलम अभियान : SP और CEO ने आमजन के साथ किया लाल तालाब का गहरीकरण, Video