scriptसिद्धार्थनगर से सटे नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी, SSB ने नेपाल पुलिस, APF के साथ किया बैठक | Patrika News
सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर से सटे नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी, SSB ने नेपाल पुलिस, APF के साथ किया बैठक

नेपाल से सटे जिलों की सीमाओं पर SSB लगातार नजर रखे हुए है। इसी कड़ी में नेपाल पुलिस और आर्म्ड फोर्स के साथ भी सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा रहा है।

सिद्धार्थनगरFeb 06, 2025 / 06:03 pm

anoop shukla

सिद्धार्थनगर जिले से लगी इंडो-नेपाल सीमा की सुरक्षा को लगातार मजबूत करने की कोशिशें जारी है। SSB की 43वीं वाहिनी की सीमा चौकी कपसिहवा में कमांडेंट उज्जल दत्ता की अध्यक्षता में नेपाल APF और नेपाल पुलिस के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीमाई क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखना, अवैध तस्करी रोकना, नागरिकों की घुसपैठ को नाकाम करना था। इस दौरान दोनों देशों ने खुफिया जानकारी भी एक दूसरे से साझा किया।
यह भी पढ़ें

किस युवती की है जींस पहने सिर कटी लाश…वाराणसी हाइवे पर मिलने से मची सनसनी

महाकुंभ को लेकर बरती जा रही है विशेष सतर्कता

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को देखते हुए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। SSB भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने-जाने वाले लोगों, उनके सामान और वाहनों की कड़ी जांच कर रही है। सीमा पर संयुक्त गश्त की जा रही है। इस अभियान में भारतीय पक्ष से कमांडेंट उज्जल दत्ता के नेतृत्व में निरीक्षक नीरज शर्मा, उप निरीक्षक कुलदीप राय और अन्य कर्मी शामिल थे। नेपाल की ओर से एपीएफ के निरीक्षक दिलीप खड़के, नेपाल पुलिस से निरीक्षक मंजू कुमारी राणा के साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

Hindi News / Sidharthnagar / सिद्धार्थनगर से सटे नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी, SSB ने नेपाल पुलिस, APF के साथ किया बैठक

ट्रेंडिंग वीडियो