नई बीमारी GBS का खौफ शुरू, कई राज्यों में बढ़े मामले, जानें राजस्थान के लिए क्या बोले वरिष्ठ चिकित्सक
खुद की एंटीबॉडीज करती है हमला
चिकित्सकों के अनुसार आमतौर पर यह बीमारी रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन, लगातार स्टेरॉयड और एंटी कैंसर की दवा लेने वाले मरीज, अंग प्रत्यारोपित करवाने वाले मरीजों में होती है। जीबीएस के मरीजों में शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली ही नसों पर हमला करना शुरू कर देती है। जिसके परिणाम घातक होते हैं।कैंसर से हर 8 मिनट में एक व्यक्ति की हो जाती है मौत, जानें कोटा संभाग में कितने नए रोगी बढ़े
कुछ घंटों में बिगड़ती है हालत
चिकित्सकों के अनुसार जीबीएस के मरीजों में एकदम कमजोरी आने लगती है। समय पर इलाज नहीं करवाने पर महज कुछ घंटों या कुछ दिनों में हालत ज्यादा बिगड़ जाती है। अधिकतर लक्षण दो हफ्ते के भीतर कमजोरी की सबसे बड़ी अवस्था तक पहुंच जाते हैं। तीसरे हते तक 90 प्रतिशत पीड़ित बेहद कमजोर हो जाते हैं। छाती और निगलने की मांसपेशियों में लकवा पड़ने की वजह से सांस लेने में दिक्कत, दम घुटने लगता है। समय पर इलाज शुरू नहीं होने पर मरीज की जान बचाना भी मुश्किल हो जाता है।इनका कहना है
जीबीएस एक पेरिफेरल ऑटो इम्यून बीमारी है। जो दिमाग के पास तंत्रिका तंत्र के किनारे से शुरू होती है। इस बीमारी के मरीज को इम्युनोग्लोबुलिन दिया जाता है। इसमें स्वस्थ एंटी बॉडीज होते हैं। जो तंत्रिकाओं पर प्रतिरक्षा प्रणाली के हमले को शांत करने में मदद करता है।डॉ. श्रीनेहा, असिस्टेंट प्रोफेसर, न्यूरोलॉजी, कल्याण अस्पताल सीकर