scriptबिजली लाइन का तार टूटने से मंडी में लगी आग, श्रमिक ने बचाई आठ लोगों की जान | Fire broke out in Sikar Krishi Upaj Mandi due to breakage of power line | Patrika News
सीकर

बिजली लाइन का तार टूटने से मंडी में लगी आग, श्रमिक ने बचाई आठ लोगों की जान

कृषि उपज मंडी सीकर में बिजली लाइन का तार टूटने से फल-सब्जी मंडी की एक दुकान में आग लग गई। तेज हवा के चलते आगजनी ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे व्यापारी का लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

सीकरApr 15, 2025 / 08:52 pm

Kamlesh Sharma

fire in mandi
सीकर। कृषि उपज मंडी सीकर में सोमवार देर रात बिजली लाइन का तार टूटने से फल-सब्जी मंडी की एक दुकान में आग लग गई। तेज हवा के चलते आगजनी ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे व्यापारी का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। करीब डेढ़ घंटे तक फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर नहीं पहुंची, जिसके चलते व्यापारियों में आक्रोश फैल गया।
व्यापारियों के कहने पर विधायक राजेंद्र पारीक को फोन किया तो प्रशासन हरकत में आया। आक्रोशित व्यापारियों ने सुबह कृषि उपज मंडी का मुख्य दरवाजा बंद कर ताला लगा दिया। एक घंटे तक गेट बंद रहने से जयपुर रोड पर करीब एक किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।
यह भी पढ़ें

करौली में सिलेंडर से गैस लीक होने से लगी भीषण आग, दो लोगों की मौत, चार झुलसे

शिवपाल ने बचाई आठ श्रमिकों की जान

मैसर्स गौरीशंकर सैनी दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी शिवपाल सिंह निवासी पुरियां, झुंझुनूं ने आग लगते ही गोदाम में सो रहे करीब सात-आठ कार्मिकों को दुकान के गेट के कांच के शीशे तोडकऱ बाहर निकाला।
गोदाम के पीछे वाले गेट से आग की तेज लपटें निकल रही थीं जिसके चलते वहां से कार्मिक नहीं निकल पाए। शिवपाल ने कांच तोडकऱ आठ लोगों की जान बचाई। हालांकि शिवपाल के स्वयं के दोनों हाथ झुलस गए।

Hindi News / Sikar / बिजली लाइन का तार टूटने से मंडी में लगी आग, श्रमिक ने बचाई आठ लोगों की जान

ट्रेंडिंग वीडियो