scriptमॉल में अवैध रूप से चल रहा था स्पा सेंटर, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप, दूसरे राज्यों की 5 युवतियां और 1 युवक को किया गिरफ्तार | Immoral Activities While Massage In City Mall's Spa Center Police Arrested 5 Girls And Owner Of Spa | Patrika News
सीकर

मॉल में अवैध रूप से चल रहा था स्पा सेंटर, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप, दूसरे राज्यों की 5 युवतियां और 1 युवक को किया गिरफ्तार

Sikar News: स्टेशन रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल की चौथी मंजिल पर अवैध रूप से स्पा चलाया जा रहा था। मसाज की आड़ में अनैतिक कार्य किया जा रहा था।

सीकरFeb 12, 2025 / 11:21 am

Akshita Deora

मॉल की फाइल फोटो

Police Raid In Spa Center: सीकर के कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटर पर कार्रवाई की है। इस दौरान स्पा संचालक सहित पांच युवतियों को पकड़ा गया। हालांकि बाद में सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल की चौथी मंजिल पर अवैध रूप से स्पा चलाया जा रहा था। मसाज की आड़ में अनैतिक कार्य किया जा रहा था। मॉल के लोग, दुकानदार व अन्य लोग इसकी कई बार इस अवैध स्पा सेंटर मे अनैतिक कार्य करने की शिकायत कर चुके थे। इस पर यह कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें
P

olice Raid: अचानक होटल, रेस्टोरेंट और कैफे सेंटर्स में पहुंची पुलिस, मच गया हड़कंप

इस दौरान दूसरे राज्यों की पांच युवतियां व नागौर निवासी स्पा मालिक राकेश परिहार को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मालिक राकेश सहित सभी युवतियों को पाबंद किया गया है कि वे फिर स्पा सेंटर नहीं चलाएं।

शहर में जगह-जगह चल रहे स्पा सेंटर

गौरतलब है कि सीकर शहर की एजुकेशन हब के रूप में देशभर में पहचान है। शहर में जगह-जगह स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं। पिपराली चौराहा, जयपुर-बीकानेर नेशनल हाइवे, भढ़ाढ़र चौराहे के पहले, बगिया होटल के पास, पिपराली रोड सहित अन्य जगह पर मसाज पार्लर की आड़ में अवैध रूप से स्पा सेंटर चलाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

स्पा सेंटर में चल रहा था ‘गंदा’ काम, पुलिस ने मारा छापा तो मच गया हड़कंप; 3 राज्यों की 5 लड़कियां पकड़ी

शहर के बीचोंबीच स्वर्णकार भवन के पास भी एक स्पा सेंटर चल रहा है। इन स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य करवाए जा रहे हैं जिससे आसपास के लोग व व्यापारी परेशान हैं। शहर के गणमान्य लोगों ,पूर्व शिक्षकों, पूर्व अधिकारियों ने शहर में चल रहे स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन व पुलिस को शिकायतें की हैं।

Hindi News / Sikar / मॉल में अवैध रूप से चल रहा था स्पा सेंटर, पुलिस पहुंची तो मचा हड़कंप, दूसरे राज्यों की 5 युवतियां और 1 युवक को किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो