कोतवाली थाना प्रभारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि स्टेशन रोड स्थित सिटी सेंटर मॉल की चौथी मंजिल पर अवैध रूप से स्पा चलाया जा रहा था। मसाज की आड़ में अनैतिक कार्य किया जा रहा था। मॉल के लोग, दुकानदार व अन्य लोग इसकी कई बार इस अवैध स्पा सेंटर मे अनैतिक कार्य करने की शिकायत कर चुके थे। इस पर यह कार्रवाई की गई।
P
इस दौरान दूसरे राज्यों की पांच युवतियां व नागौर निवासी स्पा मालिक राकेश परिहार को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मालिक राकेश सहित सभी युवतियों को पाबंद किया गया है कि वे फिर स्पा सेंटर नहीं चलाएं।
शहर में जगह-जगह चल रहे स्पा सेंटर
गौरतलब है कि सीकर शहर की एजुकेशन हब के रूप में देशभर में पहचान है। शहर में जगह-जगह स्पा सेंटर की आड़ में अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं। पिपराली चौराहा, जयपुर-बीकानेर नेशनल हाइवे, भढ़ाढ़र चौराहे के पहले, बगिया होटल के पास, पिपराली रोड सहित अन्य जगह पर मसाज पार्लर की आड़ में अवैध रूप से स्पा सेंटर चलाए जा रहे हैं। शहर के बीचोंबीच स्वर्णकार भवन के पास भी एक स्पा सेंटर चल रहा है। इन स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य करवाए जा रहे हैं जिससे आसपास के लोग व व्यापारी परेशान हैं। शहर के गणमान्य लोगों ,पूर्व शिक्षकों, पूर्व अधिकारियों ने शहर में चल रहे स्पा सेंटरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन व पुलिस को शिकायतें की हैं।