scriptअधूरी रह गई खाटू दर्शन की आस, मथुरा का परिवार रास्ता भटका, मंदिर से कुछ दूरी पर मिले शव,जानें पूरी घटना | Siker News Family-visiting-khatu-shyam-temple-dies-in-tragic-road-accident | Patrika News
सीकर

अधूरी रह गई खाटू दर्शन की आस, मथुरा का परिवार रास्ता भटका, मंदिर से कुछ दूरी पर मिले शव,जानें पूरी घटना

Rajasthan Accident News: यह परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए निकला था

सीकरFeb 12, 2025 / 11:41 am

JAYANT SHARMA

Khatu Shyam Ji News: सीकर जिले में बुधवार तड़के श्रीमाधोपुर के रलावता टोल टैक्स के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें आगरा के एक दंपति की मौत हो गई और उनके तीन बच्चों सहित छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए निकला था, लेकिन रास्ता भटक जाने के कारण श्रीमाधोपुर पहुंच गया, जहां उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर और बंद पड़े टोल टैक्स से टकरा गई। जिस जगह पर घटना हुई वह खाटू श्याम जी से कुछ ही दूरी पर था।

संबंधित खबरें

हादसा इतना भीषण था कि कार कई बार पलटी खा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ, जब कार श्रीमाधोपुर से आगे बढ़ रही थी। अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सीधे टोल प्लाजा के डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही अजीत सिंह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सीमा ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और पुलिस व एंबुलेंस को सूचित किया। 108 एंबुलेंस के चालक देशराज सिंह और ईएमटी दिनेश कुमार आर्य ने बताया कि घायलों को श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल दीप्ती 9 साल, शिवम 12 वर्ष, निशा, वर्षा और दिव्यांश को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया।
इस दर्दनाक घटना से पूरा परिवार शोक में डूब गया है। डॉक्टरों के अनुसार, एक बच्ची की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख.पुकार मच गई और आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की। जानकारी में सामने आया कि यह परिवार आगरा से खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए रवाना हुआ था, लेकिन रास्ता भटक जाने के कारण नीमकाथाना से श्रीमाधोपुर की ओर चला गया। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

Hindi News / Sikar / अधूरी रह गई खाटू दर्शन की आस, मथुरा का परिवार रास्ता भटका, मंदिर से कुछ दूरी पर मिले शव,जानें पूरी घटना

ट्रेंडिंग वीडियो