वहीं वाहन चालकों व ई रिक्शा चालकों को रास्ते पर वाहन नहीं खड़ा करने के सत निर्देश दिए। राड़ ने कहा कि दूसरे दिन रास्ते पर अतिक्रमण पाया गया तो उसे जब्त कर अतिक्रमी व चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाटू धाम व्यापार मंडल के पदाधिकारी साथ में रहे। गौरतलब है कि सीकर में नव नियुक्त ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष राड़ ने कुछ ही दिनों में सीकर के रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया था। जिनकी कार्रवाई की सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब प्रशंसा की थी और सीकर के व्यापारियों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया था।
उधर बाबा श्याम के फाल्गुन लक्खी मेले में स्थानीय लोगों और दुकानदारों को आवागमन में परेशानी ना हो इसको लेकर बुधवार को मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में मेला मजिस्ट्रेट व दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर को खाटूधाम व्यापार मंडल ने ज्ञापन देकर समाधान की मांग की।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू जोशी, कोषाध्यक्ष गिरिराज मटोलिया आदि ने कहा कि लामिया तिराहा, वात्सल्य भवन और मिश्रा वालों के मोक्ष धाम के पास अस्थाई पुलिया बनाया जाए। वही मेले में तैनात पुलिसकर्मी स्थानीय लोगो के आधार कार्ड व पहचान पत्र को देखकर उन्हें आने जाने दिया जाए। जिससे उन्हें आवा गमन में कोई प्रकार की परेशानी नहीं हो।