scriptKhatushyam Lakkhi Mela 2025: सीकर TI ने संभाला अतिक्रमण हटाने का मोर्चा, सोशल मीडिया पर यूज़र्स कर रहे प्रशंसा | Khatu Shyam Lakhi Mela 2025 Preparation Image Sikar TI Took Charge Of Removing Encroachment | Patrika News
सीकर

Khatushyam Lakkhi Mela 2025: सीकर TI ने संभाला अतिक्रमण हटाने का मोर्चा, सोशल मीडिया पर यूज़र्स कर रहे प्रशंसा

पहले दिन टीम के कप्तान ने माइक के जरिए श्याम मंदिर की ओर आने वाले सभी मुख्य रास्तों पर हो रखे अस्थाई अतिक्रमण को स्वयं के स्तर पर हटाने के निर्देश दिए।

सीकरFeb 13, 2025 / 12:30 pm

Akshita Deora

Sikar News: बाबा श्याम के फाल्गुनी वार्षिक लक्खी मेले को लेकर रास्तों से अस्थाई अतिक्रमण रास्तों पर खड़ी गाड़ियां व ई रिक्शा की कमान पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने सीकर ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष राड़ के हाथों में सौंप दी है। बुधवार सुबह ट्रैफिक इंचार्ज राड़ ने अपनी टीम के साथ अभियान की शुरुआत की। पहले दिन टीम के कप्तान ने माइक के जरिए श्याम मंदिर की ओर आने वाले सभी मुख्य रास्तों पर हो रखे अस्थाई अतिक्रमण को स्वयं के स्तर पर हटाने के निर्देश दिए।

संबंधित खबरें

वहीं वाहन चालकों व ई रिक्शा चालकों को रास्ते पर वाहन नहीं खड़ा करने के सत निर्देश दिए। राड़ ने कहा कि दूसरे दिन रास्ते पर अतिक्रमण पाया गया तो उसे जब्त कर अतिक्रमी व चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान खाटू धाम व्यापार मंडल के पदाधिकारी साथ में रहे। गौरतलब है कि सीकर में नव नियुक्त ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष राड़ ने कुछ ही दिनों में सीकर के रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कर दिया था। जिनकी कार्रवाई की सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब प्रशंसा की थी और सीकर के व्यापारियों ने उनका जोरदार स्वागत भी किया था।
यह भी पढ़ें

Khatu Shyam Mela 2025: खाटू श्याम मेले में श्रद्धालुओं को इन 6 बातों का रखना होगा विशेष ध्यान, रहेगी ये खास व्यवस्था

उधर बाबा श्याम के फाल्गुन लक्खी मेले में स्थानीय लोगों और दुकानदारों को आवागमन में परेशानी ना हो इसको लेकर बुधवार को मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में मेला मजिस्ट्रेट व दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर को खाटूधाम व्यापार मंडल ने ज्ञापन देकर समाधान की मांग की।
यह भी पढ़ें

Khatu Shyam Mela 2025: इस बार तोरण द्वार की तरह ही सजेगा ये मार्ग, इन लोगों पर होगी कार्रवाई, जानें कहां तक पहुंची लक्खी मेले की तैयारियां

व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोनू जोशी, कोषाध्यक्ष गिरिराज मटोलिया आदि ने कहा कि लामिया तिराहा, वात्सल्य भवन और मिश्रा वालों के मोक्ष धाम के पास अस्थाई पुलिया बनाया जाए। वही मेले में तैनात पुलिसकर्मी स्थानीय लोगो के आधार कार्ड व पहचान पत्र को देखकर उन्हें आने जाने दिया जाए। जिससे उन्हें आवा गमन में कोई प्रकार की परेशानी नहीं हो।

Hindi News / Sikar / Khatushyam Lakkhi Mela 2025: सीकर TI ने संभाला अतिक्रमण हटाने का मोर्चा, सोशल मीडिया पर यूज़र्स कर रहे प्रशंसा

ट्रेंडिंग वीडियो