scriptराजस्थान में महात्मा गांधी स्कूल बंद होंगे या होगी नियुक्ति, संशय में 30 हजार शिक्षक | Rajasthan Will Mahatma Gandhi Schools be Closed or there be Appointments 30 Thousand Teachers are in Doubt | Patrika News
सीकर

राजस्थान में महात्मा गांधी स्कूल बंद होंगे या होगी नियुक्ति, संशय में 30 हजार शिक्षक

Rajasthan News : राजस्थान में महात्मा गांधी स्कूल बंद होंगे या इनमें शिक्षकों की नियुक्ति होगी। प्रदेश के करीब 30 हजार शिक्षक इस सवाल को लेकर संशय में हैं। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नियुक्ति के लिए इन शिक्षकों ने सात महीने पहले पात्रता परीक्षा दी थी। अब क्या होगा?

सीकरFeb 13, 2025 / 10:35 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Will Mahatma Gandhi Schools be Closed or there be Appointments 30 Thousand Teachers are in Doubt
Rajasthan News : महात्मा गांधी स्कूलों में पदस्थापन के लिए प्रदेश के 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों का इंतजार और परेशानी खत्म नहीं हो रही है। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नियुक्ति के लिए इन शिक्षकों ने 7 महीने पहले पात्रता परीक्षा दी थी, लेकिन बोनस अंक के चलते पहले तो मामला कोर्ट में अटक गया। 4 महीने बाद कोर्ट से हरी झंडी मिली तो विकल्प मांगने के बाद अब शिक्षकों के जिला आवंटन में देरी हो रही है। ऐसे में ये शिक्षक जहां सत्र की शुरुआत से महात्मा गांधी स्कूलों में पदस्थापन के लिए अधर में झूल रहे हैं, तो उनके विद्यार्थी भी उनसे अध्यापन के इंतजार में अटके हुए हैं। महात्मा गांधी स्कूलों की समीक्षा के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान से शिक्षकों में पदस्थापन से पहले ही स्कूलें बंद होने की भी आशंका गहरा रही है।

गृह जिलों में आने का जरिया

शिक्षा विभाग ने पात्रता परीक्षा पास शिक्षकों को उनके इच्छित जिलों की स्कूलों में नियुक्ति देने का प्रावधान कर रखा है। ऐसे में ये परीक्षा शिक्षकों के लिए गृह जिले में आने का अवसर भी है। यही वजह है भी कि करीब 17500 पदों के लिए आयोजित पात्रता परीक्षा के लिए 78 हजार से ज्यादा आवेदन हुए।

पात्र शिक्षकों को जल्द नियुक्ति दे सरकार

महात्मा गांधी स्कूलों में नियुक्ति का इंतजार कर रहे पात्र शिक्षकों को जल्द नियुक्ति देनी चाहिए। इससे शिक्षकों की कमी से जूझ रहे विद्यार्थियों को भी फायदा होगा। पूरा सत्र गुजरने के बाद शिक्षकों की नियुक्ति का अध्यापन के लिहाज से कोई अर्थ नहीं रह जाएगा।
बसंत कुमार ज्याणी, प्रदेश प्रवक्ता, राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ, रेस्टा
यह भी पढ़ें

राजस्थान में ग्राम पंचायत के पुनर्गठन पर नया अपडेट, पंचायतीराज विभाग ने जारी की नई गाइडलाइन

58 हजार ने दी थी परीक्षा, 30 हजार पास

प्रदेश की महात्मा गांधी स्कूलों में नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने पिछले साल 25 अगस्त को पात्रता परीक्षा करवाई थी। प्रदेशभर से 78 हजार आवेदन के बाद 58 हजार 870 शिक्षक इस परीक्षा में शामिल हुए थे, लेकिन स्थानीय शिक्षक को 10 फीसदी बोनस अंक देने के मुद्दे पर मामला कोर्ट में अटक गया। चार महीने बाद दिसंबर महीने में कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने परिणाम जारी कर 30 हजार 696 शिक्षकों को अंग्रेजी स्कूल के पात्र माना। पर डेढ़ महीना गुजरने के बाद भी उनको नियुक्ति नहीं दी जा सकी।

Hindi News / Sikar / राजस्थान में महात्मा गांधी स्कूल बंद होंगे या होगी नियुक्ति, संशय में 30 हजार शिक्षक

ट्रेंडिंग वीडियो