scriptखाटूश्याम बाबा का मासिक मेला आज से शुरू, पुलिस सहित होमगार्ड और सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात | Khatushyam Baba's monthly fair starts today, home guards and security personnel including police will be deployed | Patrika News
सीकर

खाटूश्याम बाबा का मासिक मेला आज से शुरू, पुलिस सहित होमगार्ड और सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

इस बार मेला के दौरान पैदल मोबाइल पार्टियां भी बनाई जाएगी। 12 दिवसीय वार्षिक फाल्गुनी मेला 28 फरवरी से शुरू होगा, जो 11 मार्च तक चलेगा। 

सीकरFeb 08, 2025 / 03:08 pm

Akshita Deora

Khatu Shyam Baba: जन जन के आराध्य देव बाबा श्याम का मासिक मेला माघ माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी 8 फरवरी से शुरू होगा। मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु लखदातार के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचेंगे। मेले को लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी ने तैयारियां पूरी कर ली है। वहीं सुरक्षा को लेकर पुलिस सहित होमगार्ड और सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

इस बार अलग रहेंगी व्यवस्थाएं


बाबा श्याम के लक्खी मेले में गत वर्ष चले खाटू मेले की तुलना में इस बार व्यवस्थाओं में काफी बदलाव किया जा रहा है। इसी तर्ज पर मेला के दौरान भी वीआईपी दर्शन बंद किए जाएंगे। इस बार मेला के दौरान पैदल मोबाइल पार्टियां भी बनाई जाएगी। 12 दिवसीय वार्षिक फाल्गुनी मेला 28 फरवरी से शुरू होगा, जो 11 मार्च तक चलेगा। 
यह भी पढ़ें

Khatu Shyam Mela 2025: खाटू श्याम मेले में श्रद्धालुओं को इन 6 बातों का रखना होगा विशेष ध्यान, रहेगी ये खास व्यवस्था

खाटूश्यामजी क्षेत्र में करीब 13 से अधिक सेक्टरों में बांटकर एएसआई, एसआई सहित पुलिसकर्मियों की पैदल मोबाइल पार्टियां तैनात की जाएगी जिससे कि भक्तजनों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं हो। वीआईपी दर्शन बंद किए जाएंगे। मेले की तैयारियों को लेकर सभी अधिकारियों से जल्द ही बैठक की जाएगी। बाबा के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी चारों मुख्य रास्तों पर अलग-अलग पार्किंग व्यवस्था की जाएगी।

Hindi News / Sikar / खाटूश्याम बाबा का मासिक मेला आज से शुरू, पुलिस सहित होमगार्ड और सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो