scriptKhatu Shyam Ji जाने के लिए नया Traffic Plan, आज से लागू… ध्यान दें ताकि परेशानी ना हो | khatushyam lakhi mela padyatra traffic advisory yatra route changed for pedestrians | Patrika News
सीकर

Khatu Shyam Ji जाने के लिए नया Traffic Plan, आज से लागू… ध्यान दें ताकि परेशानी ना हो

Traffic Advisory : पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन परिवर्तनों का मुख्य उद्देश्य खाटूश्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पदयात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए यह व्यवस्था की गई है।

सीकरMar 05, 2025 / 09:04 am

JAYANT SHARMA

Khatu Shyam Mela
Khatu Shyam Ji Lakhi Mela: खाटूश्याम जी के वार्षिक मेले में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए, जयपुर यातायात पुलिस ने सीकर रोड पर यातायात व्यवस्था में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। यह परिवर्तन पदयात्रियों की सुरक्षा और सुगम आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।
मुख्य परिवर्तन
  • बीआरटीएस कॉरिडोर का उपयोग, चौमू पुलिया से 14 नंबर रोड तक जयपुर शहर से सीकर रोड की ओर जाने वाले सामान्य यातायात को बीआरटीएस कॉरिडोर से संचालित किया जाएगा।
  • पदयात्रियों के लिए मुख्य मार्ग, चौमू पुलिया से 14 नंबर तक सीकर रोड से जयपुर की ओर आने वाला मुख्य मार्ग केवल पदयात्रियों के लिए आरक्षित रहेगा।
  • बीआरटीएस में प्रवेश निषेध, रोड नंबर 14 से चौमू पुलिया की तरफ जाने वाले सामान्य यातायात का बीआरटीएस कॉरिडोर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
  • रिंगस की ओर जाने वाले पदयात्री, रोड नंबर 14 से आगे रिंगस की तरफ जाने वाले पदयात्री मुख्य मार्ग के बाईं तरफ और सर्विस लेन पर होकर आगे बढ़ सकेंगे।
  • पदयात्रियों की सहायता के लिए टोडी मोड सीकर रोड पर यातायात पुलिस सहायता केंद्र स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा।
  • यातायात पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे पदयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने वाहनों को धीमी गति से चलाएं और नियमों का पालन करें।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा प्राथमिकता
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इन परिवर्तनों का मुख्य उद्देश्य खाटूश्याम जी जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पदयात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए यह व्यवस्था की गई है।
यात्रियों से सहयोग की अपील
यातायात पुलिस ने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और पुलिसकर्मियों के निर्देशों का सहयोग करें। यह परिवर्तन 5 मार्चए 2025 से लागू हो गए हैं और मेला अवधि तक प्रभावी रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इस बार बारह दिन का लक्खी मेला चल रहा है। जिसमें हर रोज बड़ी संख्या में भक्त आ रहे हैं।

Hindi News / Sikar / Khatu Shyam Ji जाने के लिए नया Traffic Plan, आज से लागू… ध्यान दें ताकि परेशानी ना हो

ट्रेंडिंग वीडियो