scriptबाइक की चाबी खोना बनी मौत की वजह, पांच बच्चों के पिता की गई जान | Patrika News
सीकर

बाइक की चाबी खोना बनी मौत की वजह, पांच बच्चों के पिता की गई जान

राजस्थान के सीकर शहर में बुधवार को एक मजदूर की बाइक की चाबी खोना उसकी मौत की वजह बन गया।

सीकरMar 26, 2025 / 09:48 pm

Sachin


सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में बुधवार को एक मजदूर की बाइक की चाबी खोना उसकी मौत की वजह बन गया। दरअसल, सालासर रोड स्थित शास्त्री नगर निवासी लादूराम लुहार (48) पुत्र किशनाराम की बाइक की चाबी सुबह गुम होने पर वह उसे रास्ते में ढूंढ रहा था। तभी सामने से आए एक कचरा टीपर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद टीपर चालक मौके से फरार हो गया। गुस्साए लोगों ने टीपर पर हमला कर उसके शीशे तोड़ दिए। मुआवजे की मांग को लेकर एसके अस्पताल की मोर्चरी के बाद चार घंटे प्रदर्शन भी किया। बाद में ठेकेदार के उचित कार्यवाही के आश्वासन पर मामला शांत हुआ।

टक्कर के बाद घसिटता गया मृतक

वार्डवासी रवि सैनी ने बताया कि मृतक लादूराम की सुबह बाइक की चाबी गुम हो गई थी। करीब नौ बजे वह वह उसे रास्ते पर ढूंढ रहा था। तभी कचरे के आॅटो टीपर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में उसके सिर व छाती सहित कई जगह गंभीर चोट लगी, जिसे अस्पताल ले जाने पर ​चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर लगने के बाद लादूराम कुछ दूरी तक उसके साथ ​घसिटता चला गया। खून से लथपथ हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया।

पांच बच्चों का पिता था मृतक

वार्डवासियों के अनुसार मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य है। मृतक मजदूरी कर तीन बेटियों व दो बेटों के परिवार का पालन कर रहा था। खराब माली हालत के चलते वार्डवासियों ने परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है। लोगों ने वन विभाग की जमीन से अवैध रास्ता निकालकर कचरा परिवहन व टीपर चालकों पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए भी आक्रेाश जताया।

Hindi News / Sikar / बाइक की चाबी खोना बनी मौत की वजह, पांच बच्चों के पिता की गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो