scriptUnique Wedding Card: राजस्थान में अनोखी शादी! एक सिंपल कार्ड बना सुर्खियों में, दुल्हन ने बताया क्यों छपवाया ऐसा कार्ड | rajasthan sikar unique wedding card ambedkar photo viral viral wedding card | Patrika News
सीकर

Unique Wedding Card: राजस्थान में अनोखी शादी! एक सिंपल कार्ड बना सुर्खियों में, दुल्हन ने बताया क्यों छपवाया ऐसा कार्ड

Sikar Viral wedding card 2025: इस शादी का आयोजन लक्ष्मण राव मुंडोतिया की बेटी निशा की शादी के लिए किया गया है, और उनके परिवार ने यह खास कार्ड छपवाया है। निशा के भाई विक्की मुंडोतिया ने बताया कि उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया, ताकि युवा पीढ़ी अंबेडकर जैसे महापुरुषों को याद रखे।

सीकरFeb 13, 2025 / 01:33 pm

JAYANT SHARMA

Viral Wedding Card: राजस्थान में शादी के कार्ड आमतौर पर भगवान गणेश या अन्य धार्मिक प्रतीकों के साथ छपते हैं, लेकिन सीकर जिले के दांतारामगढ़ के पचार गांव में एक शादी का कार्ड पूरे राजस्थान में चर्चा का विषय बन गया है। इस कार्ड पर संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की तस्वीर छपी है, जिसने इसे खास बना दिया है।
अंबेडकर की तस्वीर छपवाने की वजह जानकर आप भी करेंगे सराहना!

इस शादी का आयोजन लक्ष्मण राव मुंडोतिया की बेटी निशा की शादी के लिए किया गया है, और उनके परिवार ने यह खास कार्ड छपवाया है। निशा के भाई विक्की मुंडोतिया ने बताया कि उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया, ताकि युवा पीढ़ी अंबेडकर जैसे महापुरुषों को याद रखे। विक्की का कहना है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज में समानता और दलित व महिला अधिकारों की रक्षा के लिए जो योगदान दिया है, उसे लोग भूलते जा रहे हैं। इस पहल के जरिए वे समाज में जागरूकता फैलाना चाहते हैं।
घोड़ी पर चढ़ेगी दुल्हन, निकलेगी बिंदौरी

यह शादी सिर्फ कार्ड के कारण ही नहीं, बल्कि अपनी अनूठी परंपरा के कारण भी सुर्खियों में है। 13 फरवरी को होने वाली इस शादी से पहले दुल्हन निशा की बिंदौरी (शोभायात्रा) निकाली जाएगी, जिसमें वह खुद घोड़ी पर सवार होगी! यह परंपरा आमतौर पर दूल्हे के लिए होती है, लेकिन विक्की का कहना है कि बेटी भी घर की लक्ष्मी होती है, इसलिए उसकी बिंदौरी निकाली जाएगी।
झुंझुनू से आएगी बारात, पिता विदेश में करते हैं काम

निशा की शादी झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी के रहने वाले राजकुमार से होगी। दोनों ही ग्रेजुएट हैं और फिलहाल राजकुमार प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं। वहीं, निशा के पिता लक्ष्मण राव विदेश में मजदूरी करते हैं और शादी के लिए विशेष रूप से भारत लौटे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कार्ड

जैसे ही यह अनोखा शादी कार्ड लोगों तक पहुंचा, सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं। कई लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे समानता और सामाजिक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं।

Hindi News / Sikar / Unique Wedding Card: राजस्थान में अनोखी शादी! एक सिंपल कार्ड बना सुर्खियों में, दुल्हन ने बताया क्यों छपवाया ऐसा कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो