अंबेडकर की तस्वीर छपवाने की वजह जानकर आप भी करेंगे सराहना! इस शादी का आयोजन लक्ष्मण राव मुंडोतिया की बेटी निशा की शादी के लिए किया गया है, और उनके परिवार ने यह खास कार्ड छपवाया है। निशा के भाई विक्की मुंडोतिया ने बताया कि उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया, ताकि युवा पीढ़ी अंबेडकर जैसे महापुरुषों को याद रखे। विक्की का कहना है कि डॉ. भीमराव अंबेडकर ने समाज में समानता और दलित व महिला अधिकारों की रक्षा के लिए जो योगदान दिया है, उसे लोग भूलते जा रहे हैं। इस पहल के जरिए वे समाज में जागरूकता फैलाना चाहते हैं।
घोड़ी पर चढ़ेगी दुल्हन, निकलेगी बिंदौरी यह शादी सिर्फ कार्ड के कारण ही नहीं, बल्कि अपनी अनूठी परंपरा के कारण भी सुर्खियों में है। 13 फरवरी को होने वाली इस शादी से पहले दुल्हन निशा की बिंदौरी (शोभायात्रा) निकाली जाएगी, जिसमें वह खुद घोड़ी पर सवार होगी! यह परंपरा आमतौर पर दूल्हे के लिए होती है, लेकिन विक्की का कहना है कि बेटी भी घर की लक्ष्मी होती है, इसलिए उसकी बिंदौरी निकाली जाएगी।
झुंझुनू से आएगी बारात, पिता विदेश में करते हैं काम निशा की शादी झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी के रहने वाले राजकुमार से होगी। दोनों ही ग्रेजुएट हैं और फिलहाल राजकुमार प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं। वहीं, निशा के पिता लक्ष्मण राव विदेश में मजदूरी करते हैं और शादी के लिए विशेष रूप से भारत लौटे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा कार्ड जैसे ही यह अनोखा शादी कार्ड लोगों तक पहुंचा, सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं। कई लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे समानता और सामाजिक बदलाव की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मान रहे हैं।