सभी मांगों पर बनी सहमति
एसएफआई के जिलाध्यक्ष महिपाल गुर्जर ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन कि हठधर्मिता के कारण विद्यार्थियों कोई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जो छात्रसंगठन एसएफआई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा। जिला सचिव राकेश मुवाल ने कहा धरने के दौरान विश्वविद्यालय प्रशासन से वार्ता हुई और सफल वार्ता के बाद गेट खोला गया प्रशासन ने कहा की तुरंत पानी की व्यवस्था कर देंगे। बस स्टैंड का निर्माण कार्य स्थाई करवा देंगे। उन्होंने तब तक अस्थाई बस स्टैंड का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया, विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी। सभी मांगों पर सहमति होने के बाद धरना भी समाप्त किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय के छात्रसंघ उपाध्यक्ष जयकुमार, कमल महला, सुनील गोदारा, यश सोनी, देवराज हुड्डा, अभिषेक महला, अभिषेक गढ़वाल, अर्पिता, जिया, रेखा सैनी, वंदना, करण, अभिनव सहित कार्यकर्ता और छात्र उपस्थित रहे।