scriptJaipur नगर निगम ग्रेटर के अधिकारी को पांच हजार लेते एसीबी ने दबोचा, हर महीने बंधी लगा रखी थी | rajasthan jaipur news acb arrests jaipur nagar nigum officer taking bribe | Patrika News
जयपुर

Jaipur नगर निगम ग्रेटर के अधिकारी को पांच हजार लेते एसीबी ने दबोचा, हर महीने बंधी लगा रखी थी

Jaipur News: कुल तीन महीने के 9000 की मांग में से 1500 सत्यापन के दौरान लिए जा चुके थे, जबकि 5000 की अंतिम किश्त लेने पर एसीबी ने ट्रैप बिछाया और उसे पकड़ लिया।

जयपुरFeb 19, 2025 / 10:38 am

JAYANT SHARMA

ACB Action: राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम ग्रेटर,गैराज शाखा मालवीय नगर , लालकोठी जयपुर के समय पालक राकेश कुमार सेठी को 5000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
चालक ड्यटी लगाने की एवज में हर महीने लेता था तीन हजार रुपए
एसीबी जयपुर नगर चतुर्थ इकाई को शिकायत मिली थी कि आरोपी राकेश सेठी परिवादी से नगर निगम में डंपर पर चालक लगाने के बदले में 3000 प्रति माह रिश्वत मांग रहा था। कुल तीन महीने के 9000 की मांग में से 1500 सत्यापन के दौरान लिए जा चुके थे, जबकि 5000 की अंतिम किश्त लेने पर एसीबी ने ट्रैप बिछाया और उसे पकड़ लिया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशानुसार, जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक राहुल कोटोकी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञानप्रकाश नवल की देखरेख में यह ट्रैप ऑपरेशन हुआ। निरीक्षक गंभीर सिंह और उनकी टीम ने पूरी सटीकता से कार्रवाई कर आरोपी को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा। एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से गहन पूछताछ जारी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जाएगी।

Hindi News / Jaipur / Jaipur नगर निगम ग्रेटर के अधिकारी को पांच हजार लेते एसीबी ने दबोचा, हर महीने बंधी लगा रखी थी

ट्रेंडिंग वीडियो