चरण पादुका सेवा से गंभीर उपचार तक निशुल्क
मेडिकल जंक्शन में सेवादार पहले चरण पादुका सेवा के तहत श्रद्धालुओं की गरम पानी से मसाज करते हैं। पैर नहीं छुआने वाले श्रद्धालुओं की अंदर आधुनिक मशीनों से मसाज की जाती है। जरुरत पड़ने पर चिकित्सकों से जांच के बाद उन्हें दवाएं और गंभीर स्थिति में आॅक्सीजन व ईसीजी सेवा से युक्त आइसीयू की सुविधा निशुल्क मुहैया करवाई जाती है।
छह एंबुलेंस के साथ दो बेड का आइसीयू
संस्था के गाड़िया धर्मशाला में बनने वाले अस्थाई अस्पताल में आॅक्सीजन के लिए स्थाई पाइपलाइन की व्यवस्था के साथ एक कमरे को दो बेड का आइसीयू बनाया जाता है। हेल्पलाइन नंबर के साथ इस बार अस्पताल से छह एंबुलेंस निशुल्क मुहैया करवाई गई। संस्था खाटूश्यामजी में हर महीने शिविर लगाकर 25 हजार मरीजों का मोतियाबिंद का निशुलक आॅपरेशन भी अब तक कर चुकी है।
भामाशाहों का सहयेाग अहम
संस्था अध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी ने बताया समिति सेवा कार्य सदस्यों के सहयोग से करती है। इसमें सेवा देने वाले अस्पताल, चिकित्सक, नर्सिंगकर्मी, कार्यकर्ता व दवा कंपनियां आवश्यकतानुसार समय, सेवा और सामग्री उपलब्ध करवाते हैं। पीआरओ महेंद्र मंगल ने बताया कि संस्था पिछले 30 वर्षों से श्याम भक्तों को चिकित्सीय सुविधा मुहैया करवा रही है।