बाबा चित्रदास मंदिर प्रांगण में बनाया टॉवरनुमा
ग्रामवासी श्रीपाल सिंह तंवर ने बताया कि हंसराज यादव ने अपने पिता की स्मृति में एक अद्वितीय कार्य करते हुए ग्राम के बाबा चित्रदास मंदिर प्रांगण में पक्षियों के लिए शानदार आशियाना बनवाया है, जिसमें छोटे-छोटे रंग-बिरंगे घर बनाए गए हैं, जो बेहद आकर्षक हैं। इस आशियाने का निर्माण गुजरात के कुशल कारीगरों ने किया है। इसे मजबूती प्रदान करने के लिए सीमेंट और सरिए का मजबूत फाउंडेशन तैयार किया है। जमीन के अंदर और जमीन के बाहर फाउंडेशन बनाकर उसके ऊपर छह मंजिला कागतीनुमा ढांचा खड़ा किया गया है, जो अपने आप में भव्य और अनूठा है।ऐसे तैयार किया गया आशियाना
-10 फीट जमीन के अंदर और 12 फीट जमीन के बाहर मजबूत सीमेंट और सरिए का फाउंडेशन बनाया गया।-गुजरात के कारीगरों ने इसे बनाने में 20 दिन का समय लगाया।
-80 फीट ऊंचा का टॉवरनुमा आशियाना बनाया गया है।
-6 मंजिला आशियाना में 2000 रंग-बिरंगे पक्षी घर बनाए गए हैं।
-कबूतर, बटेर, कोयल और चिडिय़ा जैसे पक्षी इस आशियाने में आराम से निवास कर रहे हैं।